Salaar Part 1: प्रभास नहीं करेंगे 'सालार' का प्रमोशन, वजह पूछने पर सामने आई 'आदिपुरुष' से जुड़ी बात
Salaar Part 1: प्रभास की अपकमिंग फिल्म Salaar की सीधी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होने जा रही है। लेकिन बावजूद बड़े कॉम्पटिशन के प्रभास अपनी फिल्म को प्रमोट नहीं करना चाहते हैं।

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है और इस मेगाबजट मूवी के बारे में खबर है कि प्रभास इसका प्रमोशन नहीं करेंगे। अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी चौधरी और श्रुति हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के लिए जबरदस्त बज बनाया गया है लेकिन फिर प्रभास इस फिल्म को प्रमोट क्यों नहीं करना चाहते हैं?
'सालार' के प्रमोशन पर नहीं करेंगे काम
प्रभास की पिछली कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं। राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-2' के बाद से प्रभास की किस्मत के सितारे उनसे रूठे हुए हैं। 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' जैसी उनकी सभी मेगाबजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं और अब प्रभास अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन में जरा भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं।
प्रभास के करीबी सूत्र से मिली ये जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद में प्रभास के एक करीबी सूत्र ने बताया, "जहां तक सालार की बात है तो प्रभास इस बार एकदम चुप हैं। प्री-रिलीज प्रमोशन बिलकुल भी नहीं कर रहे हैं।" लेकिन आखिर प्रभास के ऐसा करने की वजह क्या है? Iwmbuzz के साथ बातचीत में यह भी प्रभास से जुड़े इस शख्स ने बताया।
'आदिपुरुष' से प्रभास ने ली यह बड़ी सीख
जानकारी के मुताबिक, "उन्होंने आदिपुरुष के लिए प्री-रिलीज पब्लिसिटी पर बहुत ज्यादा काम किया था। लेकिन इससे उस फिल्म को कितनी मदद मिली?" जाहिर है कि प्रभास मानकर चल रहे हैं कि फिल्म अच्छी होगी तो बॉक्स ऑफिस पर हिट अपने आप हो जाएगी।
फिल्म की रिलीज में बहुत कम वक्त बाकी
फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर है और उस हिसाब से अब मेकर्स के पास ज्यादा वक्त बचा नहीं है। लेकिन किसी भी रियलिटी शो या फिर पब्लिक इवेंट में अभी तक प्रभास अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर नहीं आए हैं। देखना होगा कि प्रभास की यह रणनीति कितना काम आती है।