Salaar Advance Booking: तगड़ी है 'सालार' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट, हिंदी वर्जन के बाद आएगा तूफान!
Salaar Part 1 Cease Fire First Day India Advance Booking Report: प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू स्टारर सालार पार्ट वन सीजफायर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट तगड़ी है।

Salaar Part 1 Cease Fire Advance Booking Report First Day India: आने वाला शुक्रवार सिनेमालवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। 22 दिसंबर को थिएटर्स में प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' रिलीज होगी। फिल्म को लेकर बीते लंबे वक्त से चर्चा जारी है और कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और जानें लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कितने लाख रुपये कमा लिए हैं।
कैसी है 'सालार' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट...
सैकनिल्क की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अभी तक कुल 22 हजार 117 टिकट बिके हैं, जिनसे 49.35 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है। वहीं इस डाटा में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं। वहीं इस रिपोर्ट में अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन का भी डाटा नहीं है। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। नीचे देंखे किस भाषा में कितने टिकट बिके और कितनी हुई कमाई...
तेलुगू:41 लाख 56 हजार 160 रुपये, 17022 टिकट
मलयालम:7 लाख 13 हजार 758 रुपये, 4680 टिकट
तमिल: 65 हजार 085 रुपये, 415 टिकट
फिल्म को मिला है ए सर्टिफिकेट
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं। सालार में प्रभास के साथ ही साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।
डंकी से है सालार की टक्कर
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर सालार का मुकाबला डंकी से होगा। डंकी, शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म है और दर्शकों को उम्मीद है कि ये भी पठान और जवान की तरह ही बड़ा धमाका करेगी। वहीं सालार भी मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार रही है। डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज होगी तो वहीं 22 दिसंबर को सालार सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारेगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।