Salaar Box Office: सालार ने तोड़ा राजामौली की इस फिल्म का रिकॉर्ड, अब सिर्फ इन मूवीज से पीछे
Salaar Box Office Record: भले ही प्रभास की पिछली कुछ फिल्में खास कमाल ना दिखा पाई हों, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सालार हर कमी पूरी कर देगी। अब इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Salaar Box Office Record: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 427 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अभी तक की कमाई 364 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी सुपरस्टार प्रभास की यह फिल्म अब एस.एस.राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' को भी कमाई के मामले में मात दे चुकी है।
सालार की रिकॉर्ड तोड़ कमाई है जारी
फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने बताया कि सालार ने बाहुबली का लाइफटाइम नेट कलेक्शन पार करके प्रभास की चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रभास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली - द कनक्लूजन', इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ₹511 करोड़ का कलेक्शन किया था।
राजामौली की इस फिल्म को दी शिकस्त
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है विवादों में रही फिल्म आदिपुरुष, जिसने 148 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। तीसरे नंबर पर है मेगा बजट मूवी 'साहो', जिसका कलेक्शन 145 करोड़ रुपये रहा और चौथे नंबर पर है अभी तक 123 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से कमा चुकी फिल्म 'सालार'। बाहुबली का पहला पार्ट इस लिस्ट में 118 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है।
सिर्फ तमिल वर्जन से हो रही मोटी कमाई
बता दें कि सालार को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तमिल सिनेमा से मिला है। पहला हफ्ता खत्म होने तक सिर्फ तमिल वर्जन से यह फिल्म 186 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास के लिए पिछली कुछ फिल्में खास नहीं रही हैं। क्योंकि उनकी कुछ फिल्में जहां विवादों में आ गईं वहीं कुछ को कलेक्शन के मामले में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन सालार ने सारी कसर पूरी कर दी है।