Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़saif ali khan will play naga sadhu role in hunter after netflix scared games

सैफ अली खान ने किया 'नागा साधू' बनने का फैसला, बेलने होंगे ये पापड़

सैफ अली खान की वेब सीरीज फिल्म सैक्रेड गेम्स इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। सैफ अली खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक इस फिल्म के बाद सैफ ने एक और बड़ा प्रोजेक्ट साइन कर दिया है और अभी से इसकी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम दिल्लीMon, 16 July 2018 02:50 PM
share Share

सैफ अली खान की वेब सीरीज फिल्म सैक्रेड गेम्स इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। सैफ अली खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक इस फिल्म के बाद सैफ ने एक और बड़ा प्रोजेक्ट साइन कर दिया है और अभी से इसकी तैयारी में लग गए हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सैफ अली खान ने खुद बताया कि वो नागा साधु बनने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वह अपनी दाढ़ी और बाल भी बढ़ा रहे हैं। सैफ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं जिसका टाइटल हंटर हो सकता है। यह फिल्म 1780 के समय पर आधारित है और सैफ इस फिल्म में एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे।

सैफ ने कहा, 'ज्यादा दिमाग मत लगाइए, फिल्म में मैं कपड़े पहनता हूं हालांकि मुझे पहनने नहीं चाहिए क्योंकि नागा का मतलब नंगा होता है। फिल्म में मेरा कैरेक्टर एक असफल नागा साधु का है जो बदला लेना चाहता है। यह फिल्म एक ड्रामा है जो राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मुझे इस रोल के लिए अपने कान भी छिदवाने पड़े जिसको लेकर पहले मैं थोड़ा चिंतित था। मेरे बाल काफी बड़े हो गए हैं। इस भीषण गर्मी में राजस्थान में शूटिंग करते वक्त मुझे काफी दिक्कत भी हुई। कभी-कभी तो बाल और मेकअप सेट करने में 40 मिनट से लेकर 2 घंटे तक लग जाते थे।'

फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सैफ ने बताया कि फिल्म हंटर में उनका रोल 50 प्रतिशत तक फिल्माया जा चुका है। यह काफी अजीब था लेकिन अब यह जिन्दगी का हिस्सा बन चुका है। सैफ ने कहा, 'मैंने हमेशा महसूस किया है कि कोई है जो मुझे वो सबकुछ दे रहा है जो मैं डिजर्व भी नहीं करता। अपने इस रोल के लिए भी मैं बिल्कुल ऐसा ही महसूस कर रहा हूं। यह वाकई में बहुत अच्छा अनुभव रहा। बाल और मेकअप बनाने में 2 घंटे लगते थे, मुझे यह काफी हास्यास्पद लगता था, यह वेस्टर्न फिल्मों के कैरेक्टर की तरह लगता था जो दूसरे स्पेस में चले जाते हैं। इस शूट की वजह से मुझे राजस्थान के पुराने किले देखने का मौका भी मिला।' बता दें कि बीते दिनों सैफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी, इसमें सैफ साधू बने नजर आ रहे थे। लेकिन सैफ के रोल को लेकर अब खुलासा हुआ है।

वहीं, अपनी वेब सीरीज पर बात करते हुए सैफ ने बताया कि, 'नेटफ्लिकस की इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। लोगों के इस प्यार से मोटीवेशन मिलता है कि आपके काम की सराहना हो रही है। इस वेब सीरीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया गया है जो कि कमाल है।'

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें