Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़saif ali khan praises virat kohli and anushka sharma as a couple as his parents

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी के फैन हैं सैफ अली खान, जानें- क्या बोले छोटे नवाब

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी को बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से गिना जाता है। लेकिन खुद सैफ अली खान एक बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बॉन्डिंग की तारीफ कर चुके हैं। यही नहीं विराट और...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , मुंबईTue, 2 Feb 2021 08:36 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी को बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से गिना जाता है। लेकिन खुद सैफ अली खान एक बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बॉन्डिंग की तारीफ कर चुके हैं। यही नहीं विराट और अनुष्का की जोड़ी की तुलना सैफ अली खान ने अपने पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी और मां शर्मिला टैगोर की जोड़ी से की थी। सैफ अली खान ने कहा था, 'मैं विराट और अनुष्का शर्मा को पसंद करता हूं। वे दोनों बेहद बैलेंस कपल नजर आते हैं। वे बेहद खुश दिखते हैं और शायद रहेंगे भी। मेरे पैरेंट्स के बीच भी ऐसा ही बैलेंस था। जैसे एक मूवी स्टार और एक क्रिकेटर। अलग-अलग दुनिया।' 

सैफ अली खान ने पत्नी करीना कूपर के चैट शो What Women Want में एक सवाल के जवाब में यह बात कही थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बीते महीने ही पैरेंट्स बने हैं। अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। सोमवार को ही अनुष्का शर्मा ने बेटी के नाम की जानकारी दी थी। विराट और अनुष्का ने बेटी का नाम 'वामिका' रखा है। अनुष्का की ओर से बेटी का नाम फैन्स से साझा किए जाने के बाद ही सोशल मीडिया पर 'वामिका' ट्रेंड हो गई थी। बेटी और विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने एक प्यारा सा संदेश भी लिखा था।

अनुष्का ने लिखा था, 'हम अपनी जिंदगी प्यार से बिताते आए हैं, लेकिन इस छोटी बच्ची वामिका ने हमें एक नए लेवल पर ले जाने का काम किया है। जहां आंसू, हंसी, चिंता, भावनाएं सब कुछ हैं। नींद भले नहीं आती है, लेकिन हमारे दिल बेहद खुश हैं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।' बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का के घर बेबी गर्ल के जन्म के बाद अब फैन्स को करीना के घर किलकारी गूंजने का इंतजार है। करीना कपूर इसी महीने मां बनने वाली हैं। अकसर करीना बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक ऐड के लिए शूट भी कराया था।

करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं, जबकि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनेंगे। पहली पत्नी अमृता सिंह से भी एक्टर के दो बच्चे सारा अली खान और इंब्राहिम खान हैं। वहीं करीना कपूर पहले से 4 वर्षीय तैमूर अली खान की मां हैं। अपने दूसरे बच्चे को लेकर पिछले दिनों करीना कपूर ने कहा था कि उन्होंने अभी बच्चे का नाम नहीं सोचा है। उनका कहना था कि तैमूर अली खान के नाम को लेकर छिड़े विवाद से उन्होंने सबक लिया है। इस बार वह और सैफ बच्चे के जन्म के बाद ही लोगों को नाम को लेकर सरप्राइज देंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें