Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ruslaan mumtaz shares manali flood scene tells the road behind him is not there

बाढ़ में फंसे मुमताज के बेटे रुसलान ने बताया हाल, बोले- सोचा नहीं था मनाली में फंस जाऊंगा

Manali Flood: मुमताज के बेटे रुसलान मनाली में शूट के लिए गए थे अब वहां बाढ़ में फंस गए हैं। उन्होंने अपने आसपास की एक झलक दिखाई है। साथ ही बताया है कि बिना नेटवर्क के वह वहां फंस गए हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 11 July 2023 10:04 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर भारत में बारिश की वजह से जमकर तबाही मची है। इस बीच मुमताज के बेटे रुसलान ने मनाली से इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया। वह वहां भारी बाढ़ के बीच फंसे हैं। उन्होंने दिल दहलाने वाले मंजर की झलक दिखाई। उन्होंने कैप्शन में दिया है कि उनके पीछे जो सड़क थी वो पानी में बह चुकी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। 

देखते ही देखते बदल गया नजारा
रुसलान मुमताज को लोग आज भी उनकी फिल्म पहला-पहला प्यार से याद करते हैं। शूटिंग के सिलसिले में वह मनाली गए थे। 5 दिन पहले तक रुसलान ने वहां की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें वह मनाली की खूबसूरती के बारे में लिख रहे थे। बारिश से मची तबाही के बाद उन्होंने वहां का भयानक मंजर दिखाया है। 

'खुश होऊं या दुखी'
इंस्टा पर रुसलान ने बताया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मनाली में फंस जाऊंगा, न नेटवर्क है न वापस घर जाने का रास्ता क्योंकि सड़कें ब्लॉक हैं। मैं शूट भी नहीं कर पा रहा। इस खूबसूरत जगह में बहुत मुश्किल वक्त है। मुझे पता भी नहीं है कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, शुक्रगुजार होना चाहिए या सिर्फ सेब के मजे लेने चाहिए।' मनाली से कई दिल दहलाने वाले वीडियोज सामने आ रहे हैं। वहां बाढ़ के पानी से बसें और होटल तक बह गए हैं। 

मुसीबत में फंसे रुसलान
रुसलान कई ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें बाढ़ की वजह से बढ़ी दुश्वारी दिखाई पड़ रही है। उन्होंने एक क्लिप पोस्ट करके बताया था कि कैसे उन्हें गैराज जैसी जगह में दोस्त के साथ शेल्टर लेनी पड़ी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें