Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rohanpreet Singh gave chocolates and flowers to wife Neha Kakkar on Rose Day watch video

रोज डे पर रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ को दिए चॉकलेट और फूल, सिंगर बोलीं- थैंक्यू माय लव

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बाद मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। रविवार को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने साथ मिलकर पहला रोज डे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर रोहन ने पत्नी नेहा को...

Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Feb 2021 05:34 PM
share Share
Follow Us on

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बाद मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। रविवार को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने साथ मिलकर पहला रोज डे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर रोहन ने पत्नी नेहा को चॉकलेट और गुलाब के फूल दिए जिसकी कुछ झलक नेहा ने वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को दिखाई है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा के हाथ में लाल गुलाब का फूल है। इसके साथ वीडियो में चॉकलेट और दोनों की कई तस्वीरें नजर आती हैं। नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते कैप्शन में लिखा, '' थैंक्यू माय लव। तुम मुझे पूरा करते हो। हैप्पी रोज डे। रोहू और मेरे नेहार्ट्स।'' नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ''वाओ बाबू, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। आपने मुझे दुनिया की हर एक खुशी दी है। मेरे प्यार, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, हर चीज के लिए।'' वहीं, नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट किया, ''सुपर क्यूट और ब्यूटीफुल नेहू।''

हाल ही में मुंबई में नेहा कक्कड़ स्पॉट की गईं। फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नेहा काफी क्यूट लग रही थीं। पैपराजी ने नेहा कक्कड़ से पूछा कि 'पाजी' कहां हैं? इस पर नेहा कक्कड़ पहले तो शरमाई, फिर बोलीं, ''पाजी किसे कह रहे हो मुझे पता है और कौन होगा, मुझे शर्म आ रही है।'' यह बोलकर नेहा अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं।

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इन्होंने सेलिब्रेशन दिल्ली में किया था। सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। दोनों रिलेशनशिप में सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के दौरान आए थे। पहली मुलाकात गाने की शूटिंग के दौरान ही हुई थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें