Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Richa Chadha says manhoos 2020 ruined wedding plans with Ali Fazal uses Gangs of Wasseypur meme to show her pain

ऋचा चड्ढा ने मीम के सहारे बयां किया अपना दर्द, कहा- 'मनहूस' 2020 ने बर्बाद कर दिया अली फजल के साथ मेरी शादी का प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी नगमा खातून का रोल प्ले किया था। आज इस फिल्म ने अपने 8 साल पूरे कर लिए है। इस खास...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 June 2020 10:13 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी नगमा खातून का रोल प्ले किया था। आज इस फिल्म ने अपने 8 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर ऋचा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मीम शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह साल 2020 उनके लिए मनहूस रहा।

दरअसल, यह वीडियो फिल्म का एक सीन है, जिसमें वह सरदार सिंह  (मनोज बाजयेपी) से निकाह कर रही हैं। वीडियो में काजी उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें यह निकाह कुबूल है। इस पर वह कुछ भी जवाब नहीं दे रही हैं। वीडियो के ऊपर लिखा है,  कोविड 19 नियम के मुताबिक सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है। इसके कैप्शन में ऋचा चड्ढा ने लिखा, गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे। 2020 में मैंने अपनी शादी को पोस्टपोन होते हुए देखा। यह अप्रत्याशित है। मनहूस साल। आपके लिए ये रहा नगमा का स्वैग, उस फिल्म से जिसने मेरे लिए यह सब शुरू किया।

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

बता दें कि हाल ही में अली फजल की मां का निधन हुआ है। ऐसे में ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपना दुख बयां किया था। ऋचा ने इंस्टाग्राम पर अली फजल और उनकी मां की एक फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आंटी आप हमें कल छोड़कर चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे आसपास ही रहेंगी। मैं आपको हमेशा उस महिला के रूप में याद रखूंगी, जो अपने समय से आगे रहने वाली थी। एक जबरदस्त रीडर, फेमिनिस्ट और कपकेक से प्यार करने वाली। मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ध्यान रखूंगी। आशा है कि आपको शांति मिले। और मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें