REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI Trends after Farhad samji directed pop kaun failure and bad reviews before hera pheri starring Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal Sanjay Dutt 'हेरा फेरी' के फैन्स हुए एक्टिव, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI? , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI Trends after Farhad samji directed pop kaun failure and bad reviews before hera pheri starring Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal Sanjay Dutt

'हेरा फेरी' के फैन्स हुए एक्टिव, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर हेरा फेरी 3 को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे, जिससे फैन्स खुश नहीं हैं। जानें क्या है इसकी वजह और मामला?

Avinash Singh हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 18 March 2023 07:53 AM
share Share
Follow Us on
'हेरा फेरी' के फैन्स हुए एक्टिव, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI?

फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इससे जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में फैन्स एक ओर जहां फिल्म के ओरिजनल कास्ट के साथ बनने को लेकर खुश हैं तो दूसरी ओर इसके निर्देशक को लेकर उतना ही उदास और नाराज। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर हेरा फेरी 3 को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे, जिससे फैन्स खुश नहीं हैं। क्या है इसकी वजह और पूरा मामला, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

अनीस बज्मी हटे पीछे...
फिल्म हेरा फेरी, साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और ये सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म को आज भी दर्शक पसंद करते हैं। इसके बाद साल 2006 में इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी रिलीज हुआ, जिसके निर्देशक नीरज वोहरा रहे। इस सीक्वल को भी दर्शकों ने प्यार दिया। इसके बाद से ही हेरा फेरी 3 का इंतजार हो रहा है। कुछ वक्त पहले इसका अनऑफिशिलय कंफर्मेशन हुआ और कहा गया कि फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे लेकिन फिर खबरें आईं कि इसे फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।

क्यों ट्रेंड हो रहा REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI
ट्विटर पर REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI ट्रेंड हो रहा है और इस पर 30 हजार से अधिक ट्वीट्स हो चुके हैं, जिसकी मुख्य वजह वेब सीरीज पॉप कौन है। वेब सीरीज पॉप कौन, बीते दिन रिलीज हुई, जिसके निर्देशक फरहाद हैं और ये सीरीज इतनी बोरिंग और बकवास है कि इसे झेलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इसको देखने के बाद से ही फैन्स हेरा फेरी 3 के लिए भी डर गए हैं, जिसकी वजह से ये ट्रेंड हो रहा है। याद दिला दें कि इससे पहले फरहाद, हाउसफुल 4, बच्चन पांडे, बू सबकी फटेगी आदि निर्देशित कर चुके हैं,जो फ्लॉप रही थीं।

 

अनीस बज्मी क्यों हटे पीछे..?
याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले अनीस बज्मी ने हेरा फेरी 3 को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बात की थी। अनीस बज्मी ने इंटरव्यू में कहा था कि वो प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से कई बार मिले लेकिन उनके पास कोई ढंग की स्टोरी ही नहीं थी, स्क्रिप्ट तो छोड़ दो। अनीस ने कहा था, 'उन्होंने जो मुझे आइडिया बताया वो कुछ जमा नहीं, मैंने कह दिया- नो स्क्रिप्ट, नो हिट, ये बहुत सिंपल बात है।' बातचीत में अनीस ने आगे कहा था, 'जब मैंने ऑफर को मना कर दिया था, तो अब सुनने को मिल रहा है कि फिल्म का निर्देशन कोई और (फरहाद सामजी) करेगा। अक्षय कुमार, जो बिना स्क्रिप्ट के फिल्म में काम करने के पूरी तरह से खिलाफ थे, अचानक से फिल्म में वापस आ गए। मुझे नहीं पता क्यों और कैसे..., ये बात तो सिर्फ वही बता सकते हैं। मैं सिर्फ अपनी बात कर सकता हूं कि मैं प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।