Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rekha Viral pictures with Amitabh Bachchan bahu Aishwarya Rai also hugs Aaradhya in unseen pictures from NMACC by Manish Malhotra - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय पर रेखा ने लुटाया प्यार, आराध्या को लगाया गले, तस्वीरें वायरल

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) इवेंट के दूसरे दिन एक अनदेखी तस्वीर मनीष मल्होत्रा ने शेयर की है, जिस में उनके साथ रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या दिख रही हैं

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 2 April 2023 01:44 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है और हर बार रेखा इस टैग पर एक दम खरी उतरती हैं। रेखा हाल ही में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) गाला में नजर आईं और सभी का दिल जीत लिया। एनएमएसीसी (NMACC) इवेंट के पहले दिन जहां रेखा का पैप्स संग मस्ती- मजाक करते वीडियो वायरल हुआ तो दूसरे दिन इवेंट से कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। जिन में रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) संग दिख रही हैं। इन तस्वीरों को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने शेयर किया है। 

मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीरें
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें इवेंट प्लेस की इनसाइड तस्वीरें हैं, जिन में मनीष के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन और रेखा नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सभी का बॉन्ड नजर आ रहा है, वहीं एक तस्वीर में रेखा ने अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या को गले लगा रहा है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

इवेंट्स में बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
बता दें कि इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, सबा आजाद, ऋतिक रोशन, गौरी खान, सुहाना खान, रणवीर कपूर, वरुण धवन,  खुशी कपूर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। वहीं टॉम हॉलैंड, जेंडया, जीजी हदीद, पेनलोपे क्रूज सहित कई अन्य हॉलीवुड सेलेब्स ने भी इवेंट में शिरकत की।

पढ़ें:रश्मिका मंदाना ने 'नाटु नाटु' पर लचकाई कमर, सैंडल उतारकर नाचीं आलिया भट्ट
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें