Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ravi Kishan was Rejected for Gangs of Wasseypur Because of this Reason Related to Milk - Entertainment News India

रवि किशन के हाथ से क्यों गई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'? नहाने के लिए मांगा था 25 लीटर दूध, सोने के लिए गुलाबों की सेज

Ravi Kishan: रवि किशन ने बताया कि जब वह नए-नए सुपरस्टार बने थे तो उन्हें लोगों ने कुछ ऐसी चीजें बता दी जिनकी वजह से उनका दिमाग खराब हो गया था। वह अजीब चीजें करने लगे थे जो बाद में उन्होंने छोड़ दीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on

फैंस को शायद ही यह बात मालूम हो कि भोजपुरी स्टार रवि किशन को अनुराग कश्यप की आइकॉनिक फिल्म Gangs of Wasseypur में काम करने का मौका मिला था। रवि किशन ने एक न्यूज शो में बताया था कि उन्होंने यह मौका अपनी एरोगेंस के चलते गंवा दिया। भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन ने बताया कि उन्होंने काम करने के बदले में नहाने के लिए कई लीटर दूध और सोने के लिए गुलाबों से सजा बिस्तर मांगा था।

दूध से नहाता था और फूलों पर सोता था
रवि किशन ने न्यूज शो 'आप की अदालत' में बताया, "मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और यह सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको एलपचीनो और रॉबर्ट डे नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी ब्रीड का कलाकार।"

"वो बोले- कौन लाएगा 25 लीटर दूध रोज"
रवि किशन ने कहा- खैर, ये सब नाटक किए थे कि इससे माहौल बनता है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा कर जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है। रवि किशन ने बताया कि किस तरह से उनकी यह फरमाइश उन पर ही बैकफायर कर गई। उन्होंने बताया, "गैंग्स ऑफ वासेपुर में हमें लिए नहीं क्योंकि वो बोले कौन लाएगा 25 लीटर दूध रोज, और कौन नहलाएगा, इससे अच्छा लेते ही नहीं हैं।"

"बंबई आपको तुरंत पागल बना सकती है"
रवि किशन ने कहा, "मेरा नुकसान भी हुआ। फिर यह सब छोड़ दिए। अचानक जब आप फकीरियत से आते हैं और कुछ पा लेते हैं और आप चकाचौंध... बंबई मायानगरी में बहुत बड़ी, आपको पगलाने में टाइम नहीं लगता। बंबई तुरंत पागल बना सकती है आपको। हर जगह से पैसे बरस रहे हैं, जहां जा रहे हैं लोग फोटो ले रहे हैं। शुरुआती स्टेज में तब अभी-अभी सुपरस्टार बना था तो पगला गया था।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें