Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rapper Raftaar: will host the show with Kareena Kapoor Khan: statement about contestants

इस शो को Kareena Kapoor के साथ होस्ट करेंगे रैपर Raftaar, कंटेस्टेंट्स को लेकर कही ये बात

जी टीवी पर आगामी टैलेंट शो 'डांस इंडिया डांस' के सीजन 7 में बतौर जज नजर आने को तैयार मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार (Raftaar) का कहना है कि देश के युवाओं से उन्हें जो प्यार और सराहना मिलती है,...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 3 June 2019 06:14 PM
share Share
Follow Us on

जी टीवी पर आगामी टैलेंट शो 'डांस इंडिया डांस' के सीजन 7 में बतौर जज नजर आने को तैयार मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार (Raftaar) का कहना है कि देश के युवाओं से उन्हें जो प्यार और सराहना मिलती है, वह उन्हें एक कलाकार के रूप में और जिम्मेदार बनने में मदद करती है।

आईएएनएस के मुताबिक रफ्तार ने बताया कि मुझे पता है कि युवा मेरी सराहना करते हैं और उनकी यही प्रशंसा एक कलाकार के रूप में मुझे जिम्मेदार होने का एहसास कराती है। दुनिया में चारों ओर क्या हो रहा है इस बारे में मुझे अच्छे से पता है और मैं यह भी जानता हूं कि निरंतर बदलावों के प्रति युवाओं की प्रतिक्रिया क्या है।

शो के शुरुआती एपीसोड में रफ्तार को प्रतिभागियों की जो प्रतिभा देखने को मिली उससे वह काफी प्रभावित हैं।

रफ्तार ने बताया कि ये डांस कार्यक्रम और भी ज्यादा रोचक बनते जा रहे हैं क्योंकि प्रतिभाओं में पहले से कहीं अधिक विविधता है और पूर्व व पश्चिम दोनों से नृत्य शैलियों के संयोजन पर जोर दिया जा रहा है। युवा ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे डांस आइकन्स से प्रेरणा लेते हैं और उनके प्रदर्शन में दोनों जहां में सर्वश्रेष्ठ करने की ख्वाहिश है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KALAMKAAR RAFTAAR (@raftaarmusic) on

'धुप चिक', 'गो पागल', 'तू मेरा भाई नहीं है', 'तो ढिशुम' और 'हसीनों का दीवाना' के रीमिक्स जैसे गानों से मशहूर रफ्तार 'डांस इंडिया डांस' में प्रतिभागियों को अभिनेत्री करीना कपूर खान और कोरियोग्राफर बोस्को के साथ मिलकर जज करेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें