Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ranveer Singh punch Abhimanyu Dasani for test mard ko dard nahi hota promo video got viral

VIDEO: रणवीर सिंह ने अभिमन्यु को जड़ा जोरदार पंच, दर्द से बेहाल होकर नीचे गिरा एक्टर

अभिमन्यु दासानी की डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता'  रिलीज से पहले ही काफी में। हर कोई इस अनोखी फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं इस फिल्म के सितारे...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 18 March 2019 09:18 AM
share Share
Follow Us on

अभिमन्यु दासानी की डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता'  रिलीज से पहले ही काफी में। हर कोई इस अनोखी फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं इस फिल्म के सितारे अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dasani), राधिका मदान (Radhika Madan), गुलशन देवैया भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में रणवीर सिंह अभिमन्यु दासानी का टेस्ट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मर्द को दर्द होता है कि नहीं। 

सामने आई इस वीडियो में ऊर्जा से भरपूर रणवीर सिंह  ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में सूर्या रोल निभा रहे अभिमन्यु को जोरदार पंच मारते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर के एक पंच मारते ही अभिमन्यु जमीन पर गिर जाते हैं। उनके एक्सप्रेशन से लग रहा है कि उन्हें काफी दर्द हो रहा लेकिन वह इस बात से इंकार कर रहे हैं कि उन्हें दर्द महसूस हुआ है। 

प्रियंका की शादी में परिणीति से फ्लर्ट करते थे निक जोनस के दोस्त

'मर्द को दर्द नहीं होता है' का लेखन और निर्देशन किया है वासन बाला ने किया है। और फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीज द्वारा किया गया है। इस फिल्म में महेश मांजरेकर, गुलशन देवैया, जिमित त्रिवेदी जैसे मंजे हुए कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। 'मर्द को दर्द नहीं होता' 21 मार्च, 2019 को देश भर में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। जबकि गुलशन देवैया फिल्म में एक अपरंपरागत खलनायक और एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

(इनपुट आईएनएस से)

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें