Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ranveer singh crazy reaction on wife deepika pregnancy at simmba trailer launch watch video

VIDEO: दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल कि रणवीर भी हो गए हैरान

दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) तो और भी ज्यादा दिवाने हो जाएंगे। तभी तो अपनी फिल्म सिंबा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी वो दीपिका की ही बातें करते...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीTue, 4 Dec 2018 01:41 PM
share Share
Follow Us on

दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) तो और भी ज्यादा दिवाने हो जाएंगे। तभी तो अपनी फिल्म सिंबा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी वो दीपिका की ही बातें करते रहे। इसी बीच एक रिपोर्टर ने दीपिका की प्रेग्नेंसी से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा कि सब हैरान रह गए और रणवीर की तरफ हैरानी से देखने लगे। फिल्म की हिरोइन सारा अली खान, डायरेक्टर रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर करण जौहर समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोग रिपोर्टर की इस बात को सुनकर शॉक्ड हो गए। लेकिन फिर रणवीर ने जो कहा उसके बाद तो सभी हंसी से लोट-पोट हो गए।

PHOTOS: दीपिका-प्रियंका के बाद दिसंबर में होगी इन 6 सेलेब्स की शादी, देखें पूरी LIST

ये था पूरा मामला...
दरअसल, उस फीमेल रिपोर्टर ने रणवीर से पूछा- 'मैंने कहीं पढ़ा था कि आपने कहा है कि दीपिका 6 महीने में मेरे बच्चे की मां बनने वाली है और इसीलिए मैंने उनसे शादी की। अब ये खबर सही है या गलत आप हमें बताइए।' इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि, 'मैं उससे साल 2012 में मिला था और डेटिंग शुरू करने के 6 महीने बाद ही मुझे ये अहसास हो गया कि यहीं मेरे बच्चों की मां बनेंगी। इसलिए मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाया' रणवीर की ये बात सुन सभी हंसने लगे।  

बता दें कि बीते 14 और 15 नवम्बर को बॉलीवुड की ये चर्चित जोड़ी शादी के बंधन में बंधी है और इस वीकेंड पर ही इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस दौरान दोनों ने सभी के साथ ना सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि सभी ने देर रात तक खूब ठुमके भी लगाए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें