Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़rana daggubati apologises to sonam kapoor for saying she wasted dulquer salman time on the zoya factor - Entertainment News India

राणा दग्गुबाती ने मांगी सोनम कपूर से माफी, कहा था- दुलकर सलमान का समय बर्बाद किया

राणा दग्गुबाती ने हाल ही में ऐसा स्टेटमेंट दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी चर्चा ही हो रही है। दरअसल, उन्होंने सोनम कपूर को लेकर विवादित कमेंट किया था जिसपर अब माफी मांगी है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 02:21 PM
share Share
Follow Us on

राणा दग्गुबाती की फिल्म किंग ऑफ कोठा रिलीज के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से राणा फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में राणा का एक कमेंट वायरल होने लगा जिसमे कहा जाने लगा कि उन्होंने सोनम कपूर पर निशाना साधा है। जैसे ही ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इसके बाद राणा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर सोनम कपूर और दुलकर सलमान से माफी मांगी है।

राणा की माफी
उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे सच में इस नेगेटिविटी से परेशान हूं जो मेरे सोनम कपूर को लेकर मेरे कमेंट्स को लेकर हो रही है। जो भी बात कही जा रही है वो गलत है। दोस्त होने के नाते हम अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं। लेकिन मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से रखा गया।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस अवसर पर सोनम और दुलकर से माफी मांगता हूं। आशा करता हूं कि इस सफाई के बाद सारी मिसअंडरस्टैंडिंग और अफवाह दूर होंगी। थैंक्यू समझने के लिए।'

क्या बोला था राणा ने
अपनी फिल्म किंग ऑफ कोठा के प्री रिलीज इवेंट में राणा ने बताया था कि एक बार उन्होंने हिंदी फिल्म के एक प्रोड्यूसर को डांटा था जिसमे दुलकर सलमान काम कर रहे थे। राणा ने कहा था, दुलकर मेरे जूनियर थे एक्टिंग स्कूल में। हम वहां दोस्त बने। वह काफी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने एक हिंदी फिल्म में काम किया जिसके प्रोड्यूसर मेरे दोस्त थे। शूट मेरे घर के पास हो रहा था तो मैं दुलकर से मिलने गया।

एक्ट्रेस करती शॉपिंग की बात
राणा ने आगे बिना एक्ट्रेस का नाम लिए कहा, 'मैं जब वहां गया तब दुलकर कोने में खड़ा था एक स्पॉट बॉय के साथ और एक बड़ी हिंदी फिल्म की हिरोइन जो उनके साथ काम कर रही थीं वो अपने पति से जो लंदन में थे, उनसे शॉपिंग की बात कर रही थीं। उनका फोकस नहीं करने की वजह से शॉट्स की ढंग से शूटिंग नहीं हो पाई क्योंकि सेट पर सभी परेशान हो गए थे। इतना सब होने के बावजूद दुलकर काफी शांत रहे और अपना बेस्ट दिया।'

बता दें कि दुलकर ने साल 2019 में फिल्म द जोया फैक्टर में काम किया था। फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। फिल्म में दुलकर और सोनम साथ में थे। अब दुलकर फिल्म गन्स और गुलाब में नजर आएंगे और साथ ही किंग ऑफ कोठा में भी।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें