Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ramayan lakshman aka sunil lahri reveals how he used to prank on shooting set

Video: रामायण के 'लक्ष्मण' ने सुनाया मजेदार किस्सा, सेट पर किया था रामानंद सागर के असिस्टेंट के साथ प्रैंक

लॉकडाउन के बीच प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा टेलीकास्ट किया गया। एक बार दर्शकों से इस सीरियल को भरपूर प्यार मिला। सीरियल के री-टेलिकास्ट के इसके कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गए। रामायण में...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 May 2020 06:32 AM
share Share
Follow Us on


लॉकडाउन के बीच प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा टेलीकास्ट किया गया। एक बार दर्शकों से इस सीरियल को भरपूर प्यार मिला। सीरियल के री-टेलिकास्ट के इसके कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गए। रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी शूटिंग के दौरान के किस्से अक्सर सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने फिर एक किस्सा सुनाया है कि वह शूटिंग के दौरान सेट पर खूब प्रैंक करते थे।

उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वह कहते हैं, 'खाली दिमाग शैतान का घर होता है। उन दिनों मेरे दिमाग में भी बहुत शैतानी सूझ रही थी। एक दिन जब मैं सुबह जब उठा तो मैंने देखा कि गार्डन में शादी के दौरान जो डोलियां इस्तेमाल हुई थीं उनमें से एक मैं ललिता पवार और रामानंद सागर का असिस्टेंट मिस्टर चांदेकर बैठे हुए थे। चांदेकर की उम्र भी ललिता जी की उम्र के आसपास ही थी। दोनों चाय की चुस्कियां ले रहे थे।'

— Sunil lahri (@LahriSunil) May 14, 2020

उन्होंने आगे कहा,  'उस समय मेरे दिमाग में आइडिया आया। जब बाद में वह मेरे पास मिलने के लिए आया तो मैंने उनसे कहा कि आज जब आप मैडम के साथ बैठे हुए थे तो आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे और बहुत प्यार दिख रहा है। क्या बात है क्या आपके दिल में उनके लिए कोई सॉफ्ट कॉर्नर है। मेरी यह बात सुनकर वह शरमा गया। मैंने उनसे कहा कि ललिता जी तुम्हारे बारे में पूछ रही थी कि चांदेकर कैसा है, क्या सोचते हो उसके बारे में। इस तरह की बातें।' 

सपना चौधरी को सब फोन करके कह रहे हैं घर पर रहो, देखें फिर क्या बोलीं हरियाणा की क्वीन

सुनील ने बताया कि वह एक्साइटेड होकर थोड़ा शरमाकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद वह तैयार होकर आया। उसने मुझसे पूछा कैसा लग रहा हूं मैंन कहा बहुत बढ़िया। उसने मुझसे कहा कि मैं मैडम को मिलने जा रहा हूं। मैंने कहा जरूर जाओ। हो सकता है कि तुम्हारी और मैडम की बात बन जाए। क्योंकि मैडम भी अकेली थी। तो हमने इस तरह कि मस्ती उसके साथ की। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें