Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raksha Bandhan For Shehnaaz Gill its a no gift no rakhi policy - Entertainment News India

इस बार रक्षाबंधन पर भाई को माननी होगी शहनाज गिल की ये शर्त

बिग बॉस फेम शहनाज गिल और उनके भाई शहबाज की इस शो पर फनी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।शो पर शाहबाज भी छाए रहे थे। रक्षाबंधन के खास मौके पर शहनाज और शहबाज के क्या सेलिब्रेशन प्लानिंग है आइए जानते हैं।

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 05:02 PM
share Share
Follow Us on


बहुत कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने वाली शहनाज गिल ने इस रक्षाबंधन को लेकर बात की। बता दें शहनाज गिल और उनके छोटे भाई शहबाज इस वक्त  अलग-अलग शहरों में हैं लेकिन शहनाज ने बताया कि रक्षाबंधन पर वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।


मैं आज जो कुछ हूं शहनाज की वजह से हूं 
‘मैं पहले कुछ भी नहीं था, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह शहनाज की वजह से हूं, मुझे आज जो भी काम, पहचान मिल रही है, वह शहनाज की वजह से मिल रही है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे उसके जैसी बहन मिली। ये बात कहते हुए शहबाज इमोशनल हो गए। वहीं जब शहनाज से उनके राखी प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई में हूं और वह पंजाब में है। देखते हैं, अगर मेरा मन 
किया तो टिकट कर दूंगी शहबाज की यहां आने की।‘ बचपन में रक्षाबंधन की यादों के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, ‘मेरा मेमोरी लॉस हो गया है!‘ हालांकि शहबाज ने उन यादों को ताजा करते हुए कहा,  ‘मुझे आज भी याद हैं जब राखी के मौके पर शहनाज को पैसे मिलते थे और ये देखकर बहुत रोता था कि मुझे क्यों नहीं मिलते। शहबाज ने बताया कि वह शहनाज से छोटे थे तो मम्मी पापा शहनाज को पैसे देते थे मुझे नहीं। लेकिन मेरा रोना देखकर वो मुझे शहनाज से थोड़े कम पैसे दे देते थे, लेकिन ये भेदभाव होता देख मैं और तेज रोता था।‘

नो गिफ्ट नो राखी 
शहनाज ने शहबाज के बारे में कहा, ‘मैं हर बार शहबाज को राखी बांधती हूं लेकिन आज तक उसने मुझे कभी कोई गिफ्ट नहीं दिया। इसलिए इस बार मैंने मन पक्का कर लिया है कि मैं तभी राखी बांधूंगी जब शहबाज मुझे कोई गिफ्ट देगा, इस बार नो गिफ्ट तो नो राखी।‘ शहनाज की इस बात का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा, ‘भाई तो अपने आप में भी बहनों के लिए गिफ्ट होते हैं। वो राखी के बदले में बहन की रक्षा भी तो करते हैं अब इससे बड़ा और क्या हो सकता है।‘ 

शहनाज ने शहबाज के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बेहद इमोशनल हैं। शहनाज ने कहा हम दोनों की कितनी भी बड़ी लड़ाई हुई हो वो 5 मिनट से ज्यादा नहीं चलती, ये देखकर बाकी लोग भी हम पर हसते हैं। शहनाज ने आगे कहा, शहबाज़ मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। हर भाई-बहन को एक-दूसरे के लिए ऐसा होना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।‘ 

सलमान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू 
शहनाज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों काफी छाई हुई हैं। शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शहनाज ने रिया कपूर के साथ एक फिल्म साइन की है जिसमें अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगे। तो अब शहनाज का जादू हमें बॉलीवुड में दिखने वाला है
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें