VIDEO: राखी सावंत ने उतारी मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल, अर्जुन कपूर का भी किया जिक्र
ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी, मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल उतार रही हैं और कहती हैं- 'मैं अर्जुन से मिलने जा रही हूं।' राखी फिर से ट्रोल हो रहीं

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज की वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी राखी, उर्फी जावेद और राज कुंद्रा की तरह मास्क पहनकर घूमती हैं तो कभी सेना की वर्दी पहन पीएम मोदी से कहती हैं कि उन्हें इजराइल भेज दो। यही नहीं राखी सांवत की लव लाइफ तो हमेशा ही खबरों में रहती है। इस बीच राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो मलाइका अरोड़ा की नकल उतार रही हैं और साथ ही अर्जुन कपूर को याद कर रही हैं।
क्या है वीडियो
राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि राखी सावंत पैपराजी को देख पहले पोज देती हैं और फिर मलाइका अरोड़ा की एक्टिंग करने लगती हैं। राखी, मलाइका की नकल उतारती हैं और उनकी तरह चलती है और वैसे ही मुंह बनाकर पोज देने की कोशिश करती हैं। इसके बाद राखी कहती हैं- 'मैं अर्जुन से मिलने जा रही हूं... अर्जुन।' बता दें कि मलाइका अरोड़ा भी कई बार उनकी चाल को लेकर ट्रोल हुई हैं।
ट्रोल हो रहीं राखी सावंत
राखी सावंत अक्सर कुछ न कुछ ऐसा ही अलग या फिर अजीबोगरीब करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से वो ट्रोल हो रही हैं। राखी के इस वीडियो पर एक ट्रोल ने लिखा, 'औकात से बाहर मजाक मत करो।' एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हर दिन ये पहले से बेकार होती जा रही है। मलाइका एक ब्रांड है, ऐसा मत करो। पैपराजी को इसका कवरेज बंद करना चाहिए।' एक और ने लिखा, 'इसका नकाब कहां गया, मुंह नहीं दिखता तो ही ठीक है।' हालांकि कुछ लोगों को राखी का ये अंदाज पसंद आया और एक यूजर ने लिखा- 'पहली बार अच्छी एक्टिंग की है।' एक दूसरे ने लिखा, 'फुल ऑन एंटरटेनमेंट।' गौरतलब है कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।