'हिंदू धर्म में क्या खराबी थी जो इस्लाम...', इस सवाल पर राखी सावंत का जवाब सुन भड़के फैंस
आदिल संग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच राखी हाल ही में मक्का मदीना गई थीं। उमरा के बाद राखी वापस मुंबई लौट आई हैं। एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस्लाम धर्म कबूल करने को लेकर सवाल किया गया।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिल खान दुर्रानी को लेकर राखी एक बार फिर से खबरों में हैं। हाल ही में आदिल संग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच राखी मक्का मदीना गई थीं। उमरा के बाद राखी वापस मुंबई लौट आई हैं। ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट पर पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान जब पैपराजी उन्हें राखी कहकर बुलाने लगे तो उन्होंने साफ कहा कि राखी नहीं 'फातिमा' बोलो। अब मैं 'फातिमा' हूं। इसे बाद अचानक ही मीडिया ने उनसे हिंदू धर्म को लेकर ऐसा सवाल कर दिया, जिसका जवाब देने के लिए राखी कुछ पलों के लिए सोच में पड़ गईं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
200 करोड़ का मानहानि केस लग रहा है
राखी सावंत को देखते ही पैपराजी ने कहा, 'आप इतने दिनों तक इंडिया में नहीं थीं, आपके पीठ पीछे 200 करोड़ मानहानी (Defamation ) का केस लग रहा है।' इसका जवाब देते हुए राखी ने कहा, 'मैं तो अभी उमरा करके आई हूं, पावन धरती पर गई थी, कौन क्या कर रहा है, क्या ड्रामा कर रहा है ये किसकी बात कर रहे हो मुझे नहीं पता।'
हिंदू धर्म में क्या खराबी थी जो इस्लाम...
इसके बाद राखी से इस्लाम धर्म पकड़ने को लेकर पैपराजी ने सवाल किया कि 'हिंदू धर्म में क्या खराबी थी, जो इस्लाम पकड़ लिया है?' इसका जवाब देते हुए राखी ने कहा, 'हिंदू धर्म में कोई खराबी नहीं है। मैंने मुस्लिम धर्म में शादी की थी निकाह किया था और मैं पिछले एक साल से आदिल के साथ निकाह में हूं। जब आप निकाह कर लेते हैं इस्लाम कुबूल कर लेते हैं तो आपको ये सब करना पड़ता है। मैं लकी हूं जो मेरा बुलावा आया था मक्का मदीना से।'
यूजर्स ने कमेंट कर किया ट्रोल
राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स राखी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये हिंदू कभी नहीं थी, वो पहले से ईसाई थी।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'निकाह किया तब मुस्लिम बनी, अब तलाक हो जाएगा तो ईसाई बनेगी..तुम हिंदू नहीं हो।' ऐसे कई और यूजर्स राखी को कमेंट कर क्रिश्चन बता रहे हैं।