Raju Srivastav Postmortem: क्यों करना पड़ा राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम? इस नई तकनीक का हुआ इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक और ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक ने राजू को सोशल मीडिया पर याद किया। इस बीच राजू के पोस्टमार्टम को लेकर भी एम्स जानकारी सामने आई।
21 सितंबर को कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। हमेशा दूसरों को हंसाने वाले राजू जाते- जाते सभी को रुला गए। नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक और ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक ने राजू को सोशल मीडिया पर याद किया। इस बीच राजू के पोस्टमार्टम (Raju Srivastava postmortem) को लेकर भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से जानकारी सामने आई।
नई तकतीक से हुई पोस्टमॉर्टम
58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का 40 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बुधवार को निधन हो गया। एम्स फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम एक नई तकनीक 'वर्चुअल ऑटोप्सी' का उपयोग करके किया गया है। गुप्ता ने कहा कि 'वर्चुअल ऑटोप्सी' हाई-टेक डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की मदद से की जाती है तथा इसमें पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में कम समय लगता है।
क्यों करना पड़ा पोस्टमॉर्टम?
यह पूछे जाने पर कि इस मामले में पोस्टमार्टम क्यों करना पड़ा? डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, 'शुरुआत में जब उन्हें एम्स लाया गया था, तो वह अपने होश में नहीं थे और 'ट्रेडमिल' पर दौड़ने के दौरान गिरने की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। यही कारण है कि पोस्टमार्टम करना पड़ा।' बता दें कि बुधवार(21 सितंबर) को राजू ने सुबह करीब सवा दस बजे अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार (22 सितंबर) को दिल्ली में किया जाएगा।
राजू ने बतौर एक्टर भी किया काम
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट एंडस्ट्री में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, हालांकि उन्हें घर घर में पहचाना 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से मिली। राजू श्रीवास्तव ने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉबे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग भी की थी।वहीं राजू श्रीवास्तव ने 'बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था। राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम कमाया था और घर घर से प्यार जीता था।