Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़raju srivastava health update minor improvement has been seen but will be in ventilator - Entertainment News India

Raju Srivastava Update : राजू की हालत में सुधार, लेकिन वेंटिलेटर से नहीं हटाए जाएंगे अभी

राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए 2 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है। कॉमेडियन के जल्द से ठीक होने के लिए परिवार वाले, फैंस और उनके दोस्त सभी खूब प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 01:01 PM
share Share
Follow Us on

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे। राजू दरअसल दिल्ली के होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे और उस दौरान राजू की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद राजू को एम्स अस्पताल में ले जाया गया। तबसे लेकर अब तक राजू वेंटिलेटर पर ही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि राजू को होश आ गया है। लेकिन फिर उनकी बेटी और भतीजे ने कन्फर्म किया कि ऐसा नहीं है। राजू की हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह वेंटिलेटर पर ही हैं। अब राजू की हेल्थ को लेकर नया अपडेट आया है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू की हेल्थ कंडिशन में थोड़ी इम्प्रूवमेंट और महसूस की गई है। वह हालांकि अभी कुछ दिन और वेंटिलेटर और डॉक्टर्स की निगरानी में होंगे।

बेटी बोलीं- किसी के बयान पर भरोसा ना करें

राजू की बेटी ने कॉमेडियन के इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है।'

'एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और राजू जी के शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें।'

भतीजे ने क्या कहा

राजू के भतीजे ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'राजू जी की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन उनके होश में आने की खबर सच नहीं है। हां उन्होंने कई बार आंखें खोली हैं और अपने हाथ भी हिलाए हैं। लेकिन इतना बहुत नहीं है। उनका पूरी तरह से स्वस्थ होना जरूरी है। डॉक्टर्स का कहना है कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन थोड़ा समय लगेगा।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें