Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, पत्नी के साथ की बात करने की कोशिश
राजू श्रीवास्तव कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबसे लेकर अब तक वह अस्पताल में ही भर्ती हैं। हालांकि अब राजू के फैंस के लिए खबर आई है।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव काफी समय से अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का काफी समय से इलाज चल रहा है। काफी समय से राजू वेंटिलेटर पर हैं। लेकिन अब राजू की हालत में सुधार आया है। दरअसल, राजू अब अपने हाथ-पैर हिला पा रहे हैं। उन्हें होश भी आ गया है। इसकी जानकारी चीफ एडवाइजर अजीत सक्सेना ने दी है। बता दें कि राजू को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें पिछले महीने एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबसे लेकर अब तक राजू के परिवार वाले कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।
राजू की हालत में सुधार
अब इंडिया टुडे से बात करते हुए अजीत सक्सेना ने कहा कि राजू की हालत में सुधार है और उन्होंने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि राजू की हालत अब धीरे-धीरे सुधर रही है और वह खुद भी ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसी भी रिपोर्ट है कि राजू की पत्नी ही सिर्फ कॉमेडियन से मिल रही हैं क्योंकि कॉमेडियन को इन्फेक्शन का खतरा है। बता दें कि ये अपडेट राजू की बेटी अंतरा के कन्फर्म करने के बाद आया है कि कॉमेडियन की हालत अब ठीक है।
जिम में वर्कआउट करते हुए बिगड़ी तबीयत
बता दें कि राजू एक होटल में रह रहे थे और जिम में वर्कआउट कर रहे थे। लेकिन तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद राजू को दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया। तबसे लेकर अब तक राजू अस्पताल में ही भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव के परिवार ने लगाए नीम के 150 पौधे, कॉमेडियन जानी लीवर बोले-दुआएं जरूर करेंगी असर
राजू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राजू को लेकर कई फेक खबरें आ रही थीं जिसके बाद राजू की पत्नी ने ऐसी अफवाहों पर विश्वास ना करने को कहा। उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है कि अफवाहें ना फैलाएं। इससे हम पर भी असर पड़ रहा है। हम कोई भी नेगेटिव एनर्जी नहीं चाहते हैं। प्लीज उनके लिए प्रार्थना करते रहें और वह जल्द हमारे पास वापस आ जाएं।
बता दें कि राजू शो इंडिया लाफ्टर चैलेंजे के पहले सीजन के जरिए स्टैंड अप कॉमेडी को लेकर पॉपुलर हुए थे। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं जैसे बाजीगर, मैंने प्यार किया, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया और बॉम्बे टू गोवा।