Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raju Srivastava Health Update according to AIIMS doctors comedian still on ventilator

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक, नहीं आया होश

राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हैं। करीबी और उनके प्रशंसक लगातार उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट है कि वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 5 Sep 2022 07:35 PM
share Share
Follow Us on

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए लगभग एक महीने होने जा रहे हैं। इस बीच करीबी और उनके प्रशंसक लगातार उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। जिम में वर्कआउट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स की टीम उन पर नजरें बनाए हुए है और उनके मूवमेंट को बारीकी से देखा जा रहा है। राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट है कि वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। 

अब कैसी है तबीयत? 


राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि उन्हें आवाज देने पर प्रतिक्रिया वो दे रहे हैं लेकिन डॉक्टरों ने ऐसी खबरों को गलत बताया। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। उन्हें होश नहीं आया है। ब्रेन रिफ्लक्सेस है यानी शरीर पर कहीं दबाने या चुटकी काटने पर शरीर प्रतिक्रिया दे रहा है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं है बल्कि कभी-कभी हो रहा है। 

अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील


राजू श्रीवास्तल 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। उनके दिमाग ने भी काम करना कम कर दिया था जिसके बाद डॉक्टर्स ने राजू को वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया। 
राजू श्रीवास्तव के तबीयत बिगड़ने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैलीं। परिवार ने सोशल मीडिया पर सभी से निवेदन किया कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें