Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़raju srivastav health update nephew denies comedian has gained consciousness daughter says do not trust anyone statement - Entertainment News India

राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने बताया नहीं आया कॉमेडियन को होश, बेटी बोलीं- किसी की बात पर भरोसा ना करें

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे। तबसे कॉमेडियन के जल्दी ठीक होने के लिए परिवार से लेकर फैंस सब प्रार्थना कर रहे हैं। राजू को लेकर रोज अपडेट आता रहता है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 04:45 PM
share Share
Follow Us on

राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने के लिए परिवार और फैंस खूब मेहनत कर रहे हैं। 2 हफ्ते से ज्यादा राजू दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए राजू की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल लाया गया। तबसे लेकर आज तक राजू वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि हाल ही में खबर आई कि राजू को होश आ गया है जिससे फैंस काफी खुश हो गए थे, लेकिन अब कॉमेडियन की बेटी ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट शेयर कर बताया कि एक्टर अभी भी वेटिंलेटर पर हैं। वहीं राजू के भतीजे ने उनके होश में आने की खबर को गलत बताया है।

क्या बोली बेटी

राजू की बेटी ने कॉमेडियन के इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टेटमेंट शेयर किया जिसमे लिखा है, 'सारे शुभचिंतकों, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव की कंडिशन अब ठीक है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर ही हैं। सिर्फ एम्स दिल्ली और राजू की के ऑफिशयल सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको सही जानकारी मिलेगी। बाकी जो भी खबरें और दूसरों की स्टेटमेंट है वो सब सही नहीं होंगी। डॉक्टर्स और दिल्ली एम्स की पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही है। हम उनके और राजू जी के शुभचिंतको के आभारी हैं। आप सभी से निवेदन है कि अपना प्यार बनाए रखें और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करते रहें।'

भतीजे का बयान

वहीं राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'राजू जी की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन उनके होश में आने की खबर सच नहीं है। उन्होंने कई बार अपनी आंखें खोली हैं और हाथ भी हिलाए हैं। लेकिन वो हमारे लिए बहुत नहीं है। हम उन्हें पूरा ठीक होते देखना चाहते हैं। उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है और डॉक्टर्स का कना है कि ठीक होने में समय लगेगा।'

कुशल ने आगे कहा, 'राजू जी अभी वेंटिलेटर पर ही हैं और डॉक्टर्स उन्हें वहां से बाहर निकालना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। वह अभी उनकी सेहत में और  सुधार चाहते हैं।' 

बता दें कि राजू के होश में आने की खबर उनके पर्सनल सेकेट्री गरवित ने दी थी। तो इस पर राजू के दूसरे भतीजे मयंक श्रीवास्तव ने टीवी 9 से बात करते हुए कहा कि राजू को होश नहीं आया है। हम फिलहाल अस्पताल में हैं तो आपको हमारी बात सुननी चाहिए। गरवित तब ही राजू श्रीवास्तव का काम देखते हैं जब वह कानपुर रहते हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें