Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़raju srivastav death news live updates indian comedian raju srivastav died on 21 sep 2022 - Entertainment News India

Raju Srivastav Death: परिवार को थी ठीक होने की उम्मीद, वाइफ बोलीं- फाइटर थे राजू

Raju Srivastav Death Live Updates: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनके चाहने वालों की आंखें नम हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि के साथ लोग पुराने वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 21 Sep 2022 03:33 PM
share Share
Follow Us on

Raju Srivastav Death live update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम क्रिया का वक्त अभी तय नहीं है। राजू के रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बीच राजू की पत्नी शिखा का बयान सामने आया है। वह बोलने की हालत में नहीं। उन्होंने राजू को फाइटर बताया है। बता दें कि मौत से लंबी जद्दोजहद के बाद 21 सितंबर बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए। राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक हुआ था। इसके बाद वह करीब 40 दिन एम्स दिल्ली में भर्ती रहे। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर पर फिल्मी हस्तियां, राजनेता और उनके फैन्स भावुक हैं। सोशल मीडिया पर उनके कॉमेडी वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लोग दुख जता रहे हैं। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो ट्वीट करके राजू को श्रद्धांजलि दी है।

भतीजे ने बताई वजह

राजू के भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स को बताया कि राजू को आज सुबह फिर से कार्डिएक अरेस्ट पड़ा था। ये भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव के परिवार को कल तक थी ठीक होने की उम्मीद, भतीजे ने बताया कैसे गई जान

 

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि राजू इस दुनिया से जल्दी चले गए लेकिन दिलों हमेशा जिंदा रहेंगे। ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए भावुक, बहुत जल्दी छोड़कर चले गए राजू...

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनको हार्ट अटैक होने की खबर मिलने के बाद से ही उनके लिए दुआएं की जा रही थीं। 42 दिन इलाज के बाद राजू इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन पर उनके करीबी, फैन्स और सिलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो ट्वीट किया है। इसमें कहा है, अभी-अभी बहुत दुखद समाचार मिला है, हास्य के लेजंड, हमारे हीरो, मेरे दोस्त, भाई, देश में सबके चहेते राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। ये मैं व्यक्त भी नहीं कर सकता हूं अपनी भावनाओं को। जिसे स्टैंडअप कॉमेडी बोलते हैं, हास्य का पूरा दौर राजू अकेले अपने कंधे पर लेकर चले। देखें ट्वीट

देवताओं को हंसाएं

विवेक आगे बोलते हैं, वह लेजंड थे। बहुत जल्दी चले गए राजू श्रीवास्तव। बहुत लोगों को हंसाना बाकी था। पर मैं यही कहूंगा, ऐसा कोई सगा या पराया नहीं, जिसको राजू श्रीवास्तव ने हंसाया नहीं। मेरी उम्मीद है, वह जहां भी जाएं दुनिया में, स्वर्ग में जाकर लोगों को हंसाएं, देवताओं को हंसाएं। मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ये भी पढ़ें: दाउद इब्राहिम की धमकी से असली नाम तक, जानें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बारे में खास बातें

अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमेंडी किंग राजू के निधन पर शोक जताया। उन्होंने परिवार के लिए संवेदना भी व्यक्त की। देखें ट्वीट

भाई बोले, 40 से ज्यादा दिन लड़े...

हॉस्पिटल से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव का निधन बुधवार 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ। पीटीआई से बातचीत में उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा, मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार से फोन आया था कि वह नहीं रहे। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। वह 40 दिन से अस्पताल में जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को पहले से हार्ट से जुड़ी प्रॉब्लम्स थीं। हालांकि तबीयत बिगड़ने वाले दिन वह नॉर्मल थे। वह हमेशा की तरह वर्कआउट कर रहे थे तभी दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद राजू को होश नहीं आ पाया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें