Raju Srivastav Net Worth: दाउद इब्राहिम की धमकी से असली नाम तक, जानें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बारे में खास बातें
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव के गुजर जाने के बाद से ही फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको राजू के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं....
Raju Shrivastav Networth & Unknown Facts: अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दिल खुश मिजाज से हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट के आस पास राजू का निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के गुजर जाने के बाद से ही फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको राजू के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं....
राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है और वहीं उनकी इनकम का मुख्य सोर्स होस्टिंग, विज्ञापन, रिएलिटी शोज और स्टेज शोज हैं। इसके अलावा राजू के पास कानपुर में घर है। वहीं बात राजू के कार कलेक्शन की करें तो उनके पास इनोवा, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्लू 3 सीरीज है। राजू की ऑडी की कीमत करीब 82 लाख और बीएमडबल्यू की कीमत करीब 47 लाख रुपये है।
राजू श्रीवास्तव की खास बातें...
- राजू श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था।
- राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे, जिन्हें लो बलई काका के नाम से जानते थे।
- राजू श्रीवास्तव बचपन से ही एक अच्छे मिमिक आर्टिस्ट रहे हैं, और उन्होंने कम उम्र में ही तय कर लिया था कि वो कॉमेडियन बनना चाहते थे। राजू को कॉमेडी के साथ ही एक्टिंग का भी शौक था।
- राजू श्रीवास्तव ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
- अपनी बेतरीन कॉमेडी और परफेक्ट टाइमिंग्स के चलते एक वक्त पर राजू श्रीवास्तव भारत के सबसे अधिक कमाई वाले कॉमेडियन थे।
- राजू श्रीवास्तव ने शेखर सुमन के टीवी शो देख भाई देख (1994) में कैमियो भी किया था।
- राजू श्रीवास्तव, मुकेश खन्ना के सुपरहीरो शो शक्तिमान में भी एक्टिंग कर चुके थे।
- राजू श्रीवास्तव ने कुछ हिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिस में बाजीगर, मैंने प्यार किया और मैं प्रेम की दीवानी हूं शामिल है।
- साल 2013 में राजू श्रीवास्तव ने डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में परफॉर्म किया था।
दाऊद से मिली थी धमकी
बता दें कि एक बार राजू को दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर चुटकुला सुनाने की वजह से धमकी भी मिली थी। साल 2010 में राजू ने दाऊद पर कुछ जोक्स सुनाए थे जो तेजी से वायरल हुए थे, ऐसे में जब उनके क्लिप्स वायरल हुए तो पाकिस्तान से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। सिर्फ राजू ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही थी। हालांकि राजू इससे डरे नहीं थे, लेकिन जब उनके सेक्रेटरी राजेश शर्मा को भी धमकी मिलने लगी तो उन्होंने पुलिस सिक्योरिटी ली थी।