रजनीकांत देश के प्रथम गांव ‘माणा’ पहुंचे, बदरीनाथ धाम में भी किए दर्शन VIDEO
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत देश के प्रथम गांव, ‘माणा’पहुंचे। रजनीकांत ने गणेश गुफा ,व्यास गुफा, माणा गांव समेत भीमपुल, सरस्वती उद्गम ,के दर्शन किए। रजनीकांत के प्रशंसकों में काफी खुशी नजर आई।

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत देश के प्रथम गांव, ‘माणा’पहुंचे। रजनीकांत ने गणेश गुफा ,व्यास गुफा, माणा गांव समेत भीमपुल, सरस्वती उद्गम ,के दर्शन किए। इस दौरान रजनीकांत के प्रशंसकों में काफी खुशी नजर आई। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। रजनीकांत के इस भ्रमण के दौरान शंकराचार्य के प्रतिनिधि श्री मुकुंदानंद भी मौजूद रहे।
मालूम हो कि रजनीकांत ने शनिवार शाम को बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए थे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। समिति ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे।
रजनीकांत ने शायंकाल को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। रजनीकांत बदरीविशाल की शायंकालीन पूजा -स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से भी मिले। सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं।
मौके पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित थाना प्रभारी केसी भट्ट आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।