Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़raj kundra reveal shilpa shetty reaction on his movie plan says she threw flying chappal on my face - Entertainment News India

जब राज कुंद्रा की इस हरकत पर भड़क गई थीं शिल्पा शेट्टी, गुस्से में पति के मुंह पर मारी थी चप्पल

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। लेकिन राज ने हाल ही में बताया कि एक वजह से शिल्पा ने उनके मुंह पर चप्पल मारी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 12:12 PM
share Share
Follow Us on

राज कुंद्रा की पहली फिल्म यूटी 69 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया। इस फिल्म के जरिए राज बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और इसमें वह जेल के दौरान के उनके एक्सपीरियंस को शेयर करेंगे। ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राज ने इस दौरान यह भी बताया कि जब पत्नी शिल्पा को उन्होंने बताया कि वह खुद पर फिल्म बना रहे हैं तो इस पर उनका क्या रिएक्शन था।

राज को पड़ी चप्पल
राज ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, 'जब मैंने शिल्पा को बताया तब वह मुझसे कुछ कदम दूर खड़ी थीं और बताने के बाद मैं उनके बिल्कुल पास नहीं गया। मैंने कहा कि मेरे पास स्क्रिप्ट है और आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। यह बोलकर जब मैं वहां से जा रहा था तब एक फ्लाइंग चप्पल मेरे मुंह पर पड़ी सीधा। शिल्पा को लगा होगा कि ये आइडिया सही नहीं है।'

कैसे मानीं शिल्पा
राज ने आगे कहा, 'मैं फिर शहनवाज अली(डायरेक्टर) के पास गया और उन्हें समझाया। उन्होंने फिर शिल्पा को छोटा नरेशन दिया। शिल्पा ने फिर इस बारे में सोचा और उन्हें एहसास हुआ कि ये सिस्टम के विरोध में फिल्म नहीं है। उन्हें महसूस हुआ कि ये एक ह्यूमन स्टोरी है।'

शिल्पा ने किया सपोर्ट
राज बोले कि उनकी एक्टिंग को लेकर शिल्पा काफी सपोर्टिव थीं। उन्होंने मुझसे पूछा कि तू एक्टिंग कर लेगा? मैंने फिर उनसे कहा कि मैंने जेल जाते वक्त मेथड एक्टिंग की थी। राज का कहना है कि शिल्पा का फीडबैक उनके लिए काफी जरूरी है। वह काफी प्यारी हैं और उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है और मुझपर भरोसा रखा है। राज से जब पूछा गया कि क्या शिल्पा ने यूटी 69 फिल्म देखी तो वह इमोशनल हो गए और कहा कि शिल्पा ने फिल्म देखी और उन्हें मुझपर गर्व है। यही मेरी सबसे बड़ी जीत है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें