Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raj Kundra remove all his clothes in front of everyone in the jail said It is humiliating

जेल में सबके सामने राज कुंद्रा के उतरवाए गए थे पूरे कपड़े, कहा- मीडिया तो नंगा कर ही रही थी फिर...

राज कुंद्रा जल्द ही एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाले है। उनकी फिल्म यूटी 69 में जेल के अनुभवों को दिखाया जाएगा। राज कुंद्रा ने बताया कि जेल में सभी के सामने कपड़े उतारने से अपमानित महसूस हुआ।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 28 Oct 2023 05:11 PM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिल्म 'यूटी 69' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म उनकी असल जिंदगी पर आधारित है। पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को जेल में दिन बिताने पड़े थे। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। राज कुंद्रा ने जेल की उस घटना के बारे में बताया जब कई लोगों के सामने उनके पूरे कपड़े उतरवा दिए गए। इस घटना ने उन्हें पूरी तरह हिला दिया था और अपमानित महससू कर रहे थे। उनका कहना है बाहर मीडिया ट्रायल चल रहा था और अंदर उन्हें यह सबकुछ झेलना पड़ा।

जेल के अनुभवों को किया शेयर
राज कुंद्रा ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'यह अपमानजनक है क्योंकि वो नंगा ही कर देते हैं आपको। यह जांचने के लिए कि क्या आपने अपने बैक साइड में कोई नशीला पदार्थ छुपाकर तो नहीं ले जा रहे। वे आपको सब लोगों के सामने नंगा कर देंगे जिससे ऐसा महसूस हो कि आपने अपनी सारी गरिमा खो दी।'

घटना से आहत हुए राज
राज कुंद्रा ने आगे कहा, 'आपको ऐसा लगेगा कि आपने पहले ही बहुत कुछ झेल लिया है और अब यहां पे भी नंगा कर रहे हैं। मीडिया तो नंगा कर ही रही थी मुझे, ऊपर से ये भी हो गया। मैं बहुत आहत हुआ था।' उन्होंने बताया कि उन्हें सामान्य बैरक में रखा गया था। फिल्म में वह जेल के अनुभवों को शेयर करेंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म
2021 में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह करीब दो महीने जेल में रहे थे और 21 सितंबर को रिहा हुए। इस केस के बाद वह लंबे समय तक पब्लिक अपीयरेंस से दूर रहे। जहां कहीं भी वह दिखते मास्क पहने हुए पहुंचते। 'यूटी 69' के प्रमोशन के दौरान वह बिना मास्क के नजर आए। फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें