Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pushpa production company Mythri movie makers income tax department officials raided

‘पुष्पा’ के निर्माताओं के ठिकानों पर IT की छापेमारी, प्रोडक्शन कंपनी में विदेशी फंडिंग का शक

पुष्पा बनाने वाली तेलुगू प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) अब आयकर विभाग के शक के दायरे में है। आईटी अधिकारियों को शक है कि प्रोडक्शन कंपनी में विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल हुआ।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 12 Dec 2022 08:53 PM
share Share

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टाररर 'पुष्पा' 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। 'पुष्पा' को बनाने वाली तेलुगू प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) अब आयकर विभाग के शक के दायरे में है। आईटी अधिकारियों को शक है कि प्रोडक्शन कंपनी में विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुबह से शुरू हुई यह छापेमारी शाम तक जारी रही।

अलग-अलग राज्यों से हैदराबाद पहुंची टीम

प्रोडक्शन कंपनी के तीन मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के घर सहित कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गई। मैत्री मूवी मेकर्स ने 'पुष्पा' सहित तेलुगू की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सोमवार की सुबह ही प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। अधिकारी अलग-अलग राज्यों से हैदराबाद पहुंचे जहां कंपनी का ऑफिस है। अभी तक इस बारे में विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

350 करोड़ से ज्यादा का रहा कलेक्शन

प्रोडक्शन कंपनी साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुकी है। उन फिल्मों में बड़े-बड़े एक्टर्स को भारी भरकम फीस दी गई। मैत्री मूवी मेकर्स ने ‘पुष्पा’ का निर्माण किया जो दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पैन इंडिया फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से  ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अगले साल इसका सीक्वल आने वाला है।

‘लाइगर’ के निर्माताओं से ईडी ने की थी पूछताछ

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर‘ के निर्माताओं पुरी जगन्नाथ और चारमी कौर से कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशानलय ने पूछताछ की थी। ईडी को लगता था कि फिल्म निर्माण के लिए विदेशी स्रोत से पैसा लिया गया है और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन हुआ है। निर्माताओं से ईडी ने 12 घंटे तक पूछताछ की और फिल्म में पैसा लगाने वाले लोगों के बारे में जानकारी मांगी।  
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें