Pushpa 2: सामने आया 'पुष्पा 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट, फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएगी ये एक्ट्रेस
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस बार सामंथा रूथ प्रभु नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म करती नजर आएंगी।

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आइटम सॉन्ग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सामंथा रूथ प्रभु की जगह बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ थिरकती नजर आएंगी। इस एक्ट्रेस का नाम उर्वशी रौतेला है। कहा जा रहा है कि उर्वशी ने फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए तीन मिनट के आइटम नंबर के लिए करोड़ों रुपयों की फीस चार्ज की है। आइए जानते हैं उर्वशी की फीस के बारे में।
पॉपुलैरिटी को देखते हुए कर डाली इतने करोड़ की डिमांड
द सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, चिंरजीवी स्टारर तेलुगू फिल्म 'वाल्टर वीरैया' में आइटम नंबर करने के बाद अब उर्वशी रौतेला 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म करती नजर आएंगी। उन्होंने इस 3 मिनट के गाने के लिए तकरीबन दो से तीन करोड़ रुपये की फीस मांगी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उर्वशी सच में फिल्म में आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी या नहीं।
सामंथा ने चार्ज किए थे इतने करोड़
2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: पार्ट 1’ में सामंथा रूथ प्रभु ने आइटम नंबर किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने तब इस 3 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। उनका गाना ‘ऊ अंटावा..’ ने सबको उनका दिवाना बना दिया था। जितनी हिट 'पुष्पा' हुई थी उससे कहीं ज्यादा हिट सामंथा और अल्लू का आइटम सॉन्ग हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।