मीका सिंह ने कतर की राजधानी दोहा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों किया सैल्यूट? जानिए पूरा मामला
कतर की राजधानी दोहा के एयरपोर्ट से सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया है। इतना ही नहीं, गायक ने वीडियो पोस्ट कर पीएम की तारीफ भी की है।
गायक मीका सिंह कतर गए थे। उन्होंने कतर की राजधानी दोहा के एयरपोर्ट पर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया। क्यों? आइए जानते हैं। दरअसल, हाल ही में मीका सिंह ने कतर की राजधानी दोहा के एयरपोर्ट पर शॉपिंग की। शॉपिंग करते वक्त उन्होंने विदेशी मुद्रा का नहीं बल्कि भारतीय करंसी का इस्तेमाल किया है। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया भी कहा।
इसे बताया गर्व का पल
मीका सिंह ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गुड मॉर्निंग। मैं इस वक्त दोहा एयरपोर्ट पर हूं। यहां के फैशन स्टोर पर शॉपिंग करते हुए जब मैंने भारतीय रुपयों का इस्तेमाल किया तब मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। आप भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल यहां के किसी भी रेस्टोरेंट में कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी साहब को बड़ा सैल्यूट है, जिनकी वजह से हम अपने पैसे डॉलर्स की तरह इस्तेमाल कर पा रहे हैं।”
वीडियो में कही ये बात
इतना ही नहीं, मीका सिंह ने वीडियो में ये तक बोला कि, “ये तो बस शुरुआत है। बहुत जल्द भारतीय करंसी का इस्तेमाल पूरी दुनिया में होगा, कतर में तो चल ही रहा है।” बता दें, मीका सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग गायक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में भारतीय मुद्रा से लेनदेन होगा।
यहां देखिए मीका सिंह की पोस्ट