Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Punjabi singer Jaani receives death threats appeals to CM to increase security - Entertainment News India

पंजाबी सिंगर 'जानी 'को मिली जान से मारने की धमकी , मुख्यमंत्री से की सुरक्षा बढ़ाने की अपील

जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एडीजीपी और एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जानी का कहना है कि उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 07:19 PM
share Share

सलमान खान के बाद, पंजाबी मशहूर सिंगर और गीतकार जानी जोहान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एडीजीपी और एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जानी का कहना है कि उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।

परिवार की सुरक्षा को लेकर हूं चिंतित

'जानी' ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे और मेरे मैनेजर दिलराज को ऐसे हजारों धमकी भरे मैसेज आते रहते हैं। मैंने इससे पहले भी मोहाली के एसपी से इस तरह मिल रही धमकियों के बारे में बात की थी। जानी ने कहा कि मैं परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी  चिंतित हूं इसीलिए उन्हें पहले ही विदेश में सुरक्षित रहने के लिए भेज दिया गया है। इस तरह रोजाना मिलने वाली धमकियों के कारण मेरा मैनेजर मानसिक तनाव से गुजर रहा है।

सिद्धू मूसेवाला को भी मिलती थी ऐसी ही धमकियां

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मीका सिंह ने बताया कि बहुत से पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। मीका बताते हैं कि ठीक ऐसी ही धमकियां सिद्धू मूसेवाला को भी  मिला करती थी। मुझे नहीं पता कि इन चीजों को कैसे संभालना चाहिए। मैंने उसे बताया कि ऐसी चीजें मेरे साथ पहले भी हुई है और अब भी होती है। ये समझ पाना बेहद कठिन है कि  फोन पर मिलने वाली इस तरह की धमकियां को गंभीर रूप से लेना चाहिए या नहीं।

पंजाबी सिंगर 'जानी 'को मिली जान से मारने की धमकी , मुख्यमंत्री से की सुरक्षा बढ़ाने की अपील


सलमान खान के बाद, पंजाबी मशहूर सिंगर और गीतकार जानी जोहान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एडीजीपी और एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जानी का कहना है कि उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।

परिवार की सुरक्षा को लेकर हूं चिंतित

'जानी' ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे और मेरे मैनेजर दिलराज को ऐसे हजारों धमकी भरे मैसेज आते रहते हैं। मैंने इससे पहले भी मोहाली के एसपी से इस तरह मिल रही धमकियों के बारे में बात की थी। जानी ने कहा कि मैं परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी  चिंतित हूं इसीलिए उन्हें पहले ही विदेश में सुरक्षित रहने के लिए भेज दिया गया है। इस तरह रोजाना मिलने वाली धमकियों के कारण मेरा मैनेजर मानसिक तनाव से गुजर रहा है।

सिद्धू मूसेवाला को भी मिलती थी ऐसी ही धमकियां


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मीका सिंह ने बताया कि बहुत से पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। मीका बताते हैं कि ठीक ऐसी ही धमकियां सिद्धू मूसेवाला को भी  मिला करती थी। मुझे नहीं पता कि इन चीजों को कैसे संभालना चाहिए। मैंने उसे बताया कि ऐसी चीजें मेरे साथ पहले भी हुई है और अब भी होती है। ये समझ पाना बेहद कठिन है कि  फोन पर मिलने वाली इस तरह की धमकियां को गंभीर रूप से लेना चाहिए या नहीं।

सुरक्षा के लिए सलमान खान ने रखा हथियार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिशनोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद सलमान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस ले लिया। मुंबई पुलिस के अनुसार सलमान ने अपनी लैंड क्रूज कार जगह बुलेटप्रूफ कार ले ली है।

हत्या से ठीक दो दिन पहले पंजाब सरकार ने वापस ले ली थी सुरक्षा 

पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला को  पंजाब के मनसा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाल की हत्या से ठीक दो दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उनके पास एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिशनोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद सलमान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस ले लिया। मुंबई पुलिस के अनुसार सलमान ने अपनी लैंड क्रूज कार जगह बुलेटप्रूफ कार ले ली है।

हत्या से ठीक दो दिन पहले पंजाब सरकार ने वापस ले ली थी सुरक्षा 

पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला को  पंजाब के मनसा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाल की हत्या से ठीक दो दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उनके पास एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें