Project K की शूटिंग खत्म कर मुबंई लौटीं दीपिका पादुकोण, वीडियो देखते ही चिंता में पड़े फैन्स
Deepika Padukone Health Update: बीते दिनों ही प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण की तबियत अचानक खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने वर्क कमिटमेंट्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण ने अपने दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है और कम समय में ही ए लिस्ट हीरोइनों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। बीते महीने दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर हिस्सा लिया था और इसके बाद वह तुरंत अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गईं। बीती रात ही दीपिका पादुकोण इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके वापस मुंबई लौटी हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स काफी चिंता में पड़ गए हैं।
परेशान हुए दीपिका के फैन्स
नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग पूरी करते ही दीपिका पादुकोण तुरंत हैदराबाद से मुंबई के लिए रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई दीपिका पादुकोण मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने काफी सहज दिखीं लेकिन उनके चेहरे पर एक थकान जरूर दिखी जिसे फैन्स ने भी काफी नोटिस किया। दरअसल हाल ही में खबरें आई थीं कि प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान ही दीपिका पादुकोण को आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा था। रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि एक्ट्रेस के हार्ट रेट के बढ़ते ही उन्हें चेकअप के लिए ले जाया गया था। कुछ दिन बाद ऐसी बातें भी सामने आईं कि दीपिका पादुकोण अपने रेगुलर चेक अप के लिए अस्पताल गई थीं। इन खबरों के चलते ही दीपिका पादुकोण के नए वीडियो को देखकर फैन्स और भी परेशान हो गए हैं।
प्रोजेक्ट के को लेकर एक्साइटेड हैं फैन्स
नाग अश्विन की फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। फैन्स इस फिल्म का पहला लुक देखने के लिए काफी बेताब हैं। दीपिका और प्रभास की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।