Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़priyanka-chopra-reply-on-marriage-question-and-love-life Nick Jonas in-an-interview

तो क्या प्रियंका बनेंगी निक की दुल्हनिया, शादी के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

लगता है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनके हालिया बयान कह रहे हैं। जी हां, पिछले कुछ महीनों से हॉलीवुड एक्टर निक जोनस के साथ रिश्ते को लेकर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 13 July 2018 10:40 PM
share Share
Follow Us on

लगता है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनके हालिया बयान कह रहे हैं। जी हां, पिछले कुछ महीनों से हॉलीवुड एक्टर निक जोनस के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनीं प्रियंका अब शादी के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। पहले तो वो शादी के सवाल पर चुप्पी साध लेती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कही है। इस इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी लव लाइफ, शादी की प्लानिंग और करियर से जुड़े मुद्दों पर भी बात रखी है। 

SANJU: संजय दत्त की बहन ने RSS को दिया करारा जवाब- 'मेरा भाई रोल मॉडल है'

Dhadak के सेट पर जाह्नवी को हुआ था श्रीदेवी की मौजूदगी का अहसास, खुद किया खुलासा

शादी आपको छोटा या बड़ा नहीं बनाती...
हाल ही में ईटी ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में जब प्रियंका से उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो 'क्वांटिको' स्टार ने कहा, ‘मुझे शादी करने का विचार पसंद है। मैं खुद किसी समय शादी करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि शादी आपको बड़ा या छोटा बनाती है। या ज्यादा नारीवादी बनाती या नहीं। नारीवाद सिर्फ ये है कि जब महिलाएं कहें,‘हमें बिना जज करें हमारी इच्छाएं, चुनाव करने दें।’बस इसका मतलब यही है। किसी को कम आंकना नहीं। ये सिर्फ एक मुद्दे को साबित करना है। मैं पूरी तरह से शादी करना चाहती हूं।’ https:/

बता दें कि हॉलीवुड सिंगर निक जोनस के साथ प्रियंका के इश्क-मुश्क की चर्चाएं जोरों पर हैं और ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका जल्द ही निक के साथ शादी कर सकती हैं। हाल ही में जब प्रियंका निक के साथ भारत आईं थी तो उन्होंने अपने ‘खास दोस्त’को इंडस्ट्री के क्लोज फ्रेंड्स से मिलवाया भी था और फिर निक और परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां बिताने भी गईं थी। ऐसे में उनके और निक की शादी की खबरों ने और जोर पकड़ लिया। 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें