Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़priyanka chopra gets boob job advise from big director know all story

प्रियंका चोपड़ा को बड़े डायरेक्टर ने दी थी 'बूब जॉब' की सलाह, पढ़ें क्या है पूरा वाकया

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज भारतीय सिनेमा के उन सितारों में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल आइकॉन बनने का मुकाम हासिल किया है। हालांकि एक्ट्रेस के लिए किसी और सितारे की तरह...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , मुंबईTue, 9 Feb 2021 12:23 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज भारतीय सिनेमा के उन सितारों में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल आइकॉन बनने का मुकाम हासिल किया है। हालांकि एक्ट्रेस के लिए किसी और सितारे की तरह ही यह एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर और जिंदगी को लेकर हाल ही में एक पुस्तक  ‘Unfinished’ लिखी है। इस पुस्तक में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिंदगी के अहम पहलुओं और संस्मरणों को फैन्स के साथ साझा किया है।

ऐसा ही एक खुलासा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने इस पुस्तक में बताया है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें 'बूब जॉब' की सलाह दी थी। हालांकि एक्ट्रेस ने उस मशहूर डायरेक्टर/प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी पहली मुलाकात जिस डायरेक्टर से हुई थी, उसने उन्हें 'बूब जॉब' कराने की सलाह दी थी ताकि उनके शरीर का अनुपात सही हो सके।

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पुस्तक में लिखा है, 'कुछ मिनटों की बातचीत के बाद डायरेक्टर ने उन्हें खड़े होने और घूमने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तो डायरेक्टर ने उन्हें देखने के बाद कहा कि आपको बूब जॉब कराना चाहिए ताकि उनके शरीर का अनुपात सही हो जाए और वह और बेहतर नजर आएं।' एक्ट्रेस ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि डायरेक्टर से मीटिंग के बाद वह काफी हैरान और खुद को छोटा महसूस कर रही थीं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब के बारे में एक ऑडियो नोट के जरिए इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में कहा है कि उन्हें अपनी बॉडी के चलते करियर में परेशानियां उठानी पड़ी थीं और ऐसा लगा था कि जैसे शुरू होने से पहले ही खत्म सा हो गया है। पेशेवर तौर पर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास फिलहाल हॉलीवुड की दो फिल्में हैं। वह जल्दी ही ‘Text For You’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘Matrix 4’ मूवी में भी काम कर रही हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें