Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़priyanka chopra cant take her eyes of boyfriend nick jonas at brazil watch video
प्रियंका चोपड़ा नहीं छुपा पा रहीं अपना प्यार, ऐसे क्लिक की ब्वॉयफ्रेंड की PHOTO
कुछ दिन पहले ही इंडिया में अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा अमेरिका वापस लौटने के बाद निक के साथ उनके विला मिक्स फेस्टिवल के लिए ब्राजील गईं। जहां निक ने एक धमाकेदार लाइव...
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 1 July 2018 08:20 PM
कुछ दिन पहले ही इंडिया में अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा अमेरिका वापस लौटने के बाद निक के साथ उनके विला मिक्स फेस्टिवल के लिए ब्राजील गईं। जहां निक ने एक धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस दीं। दरअसल, निक एक हॉलीवुड सिंगर और एक्टर हैं और अमेरिका में उनका बैंड काफी पॉपुलर है। उनकी परफॉर्मेंस के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इस मौके पर प्रियंका भी निक की परफॉर्मेंस के लिए बेकरार नजर आईं।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात...
इससे पहले निक ने अपनी और प्रियंका की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था, 'हम दोनों पहली बार न्यूयॉर्क में मिले थे। हमने पूरा दिन साथ
बिताया और फिर मेट गाला में साथ गए। हमने कुछ भी प्लान नहीं किया था। हमने बस साथ में अच्छा वक्त बिताया और उसके बाद मैंने भारत आने का फैसला लिया।
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।