Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Priyanka Chopra appeals to promote women business share a video on social media

प्रियंका चोपड़ा ने की महिलाओं के बिजनेस को बढ़ावा देने की अपील, कहा- इस समय एक-दूसरे का साथ दें

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। अब उन्होंने ने कोरोना संकट काल में महिलाओं के...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 July 2020 09:23 PM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। अब उन्होंने ने कोरोना संकट काल में महिलाओं के बिजनेस को सपोर्ट करने की लोगों से अपील की है।

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर महिलाओं को प्रेरित करके चलने वाले बिजनेस को सपोर्ट करने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। यहां तक कि छोटे बिजनेस को भी। बिजनेस के ठप पड़ने और हार्डवर्क करने वाले कर्मचारियों को देख कर मुझे काफी तकलीफ हुई है। लेकिन मैं महिलाओं से जुड़े कुछ छोटे बिजनेस का समर्थन करके एक छोटी सी शुरुआत करती हूं ताकि उनकी गाड़ी दोबारा पटरी पर लौट सके।

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने कहा, ''हम सभी हमेशा अपना बेस्ट देकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। फिलहाल कोरोना से दुनिया प्रभावित है। इसलिए जरूरी है कि इस समय सभी एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहें। मैंने एक छोटी सी पहल की शुरुआत की है। मैंने उनकी प्रोफाइल मेरे इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की हैं। कृपया उनका समर्थन करें। उन्हें फॉलो करें या खरीदारी करें। जो कुछ भी आप मदद कर सकते हैं।''

90 के दशक में ऐसी दिखती थीं काजोल, अपने हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाते हुए कही यह बात

''यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस को जानते हैं जिसको सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है तो उसे कमेंट बॉक्स में टैग करें। मुझे उसके बारे में बताए और मैं उनमें से कुछ साझा करने का प्रयास करूंगी। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं, आप जो भी मदद कर सके उसके लिए आगे आए।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें