Prakruti Mishra Assault Case: मदद के लिए चिल्लाती रही एक्ट्रेस, वीडियो बनाते रहे पास खड़े लोग
Prakruti Mishra Viral Video: वीडियो में एक महिला को प्रकृति पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और आसपास खड़ी भीड़ उसका वीडियो बना रही है। बावजूद इसके कि प्रकृति लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं।

भुवनेश्वर की सड़कों पर एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस का बयान सामने आया है। एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'हर कहानी के 2 पहलू होते हैं। दुर्भाग्यवश हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां महिला की बात सुने बिना ही उस आरोप लगाना शुरू कर दिया जाता है।'
मदद के लिए चिल्लाती रही एक्ट्रेस, वीडियो बनाते रहे लोग
प्रकृति मिश्रा ने लिखा, 'मैं और मेरे को-एक्टर बाबूशान उत्कल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई जा रहे थे। इस दौरान बाबूशान की पत्नी ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।' बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को प्रकृति पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और आसपास खड़ी भीड़ उसका वीडियो बना रही है। बावजूद इसके कि प्रकृति लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं।'
किसी तरह जान बचाकर भागीं एक्ट्रेस
किसी तरह प्रकृति गाड़ी से निकल भागीं लेकिन वो औरत उनका पीछा करती रही। इस पोस्ट के बाद प्रकृति ने एक पोस्ट और की जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस समाज के लिए महिला सशक्तिकरण पर काम करना 'चौंकाने वाली जमीनी हकीकत' के अधीन है, क्या वो जानते हैं कि रूढ़िवादी नियमों के बदलने के लिए मेरे लक्ष्य बहुत बड़े हैं, मुझे लगता है कि यही मुझे मेरा काम करने के लिए सशक्त करता है।'
क्या प्रकृति ने चुरा लिया किसी का पति?
प्रकृति ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है, और मुझे लगता है कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरा लक्ष्य पाने के लिए मुझे अभी और भी बहुत काम करना है।' उनकी इसी पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है और उन्हें दूसरे का पति चुराने वाली कहा है। पोस्ट में प्रकृति ने लिखा, 'हां, महिला सशक्तिकरण किसी महिला से उसका पति या किसी बच्चे से उसका बाप छीनने के बारे में है। समाज महिला सशक्तिकरण के बारे में यही सीख रहा है। तालियां आप लोगों के लिए।'
बाबूशान ने अपनी सफाई में क्या कहा?
कलिंग टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबूशान ने भी एक वीडियो में बताया, 'आप सभी को मेरे वायरल वीडियो देखने में मजा आ रहा होगा। लेकिन, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं उत्कल दिवस समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई आया था और इस कार्यक्रम में प्रकृति मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया था। मैं यहां अपनी फिल्म का प्रचार करने आया था जिसमें प्रकृति मेरे साथ काम कर रही है और हम एक नई फिल्म की घोषणा करने की भी योजना बना रहे थे।'
किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे बाबूशान?
वीडियो में बाबूशान ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी फैमिली डिस्टर्ब है। अगर मेरे परिवार को इससे दिक्कत है तो मैं उनके साथ वह फिल्म नहीं करूंगा। यदि जरूरत पड़ी तो मैं भविष्य में किसी भी एक्ट्रेस के साथ फिल्म नहीं करूंगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।