Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prakash Raj Said Stop Hindi Diwas Kangana Ranaut Replies Gave example of Amit Shah

प्रकाश राज को नहीं भाया अमित शाह का हिंदी प्रेम, ट्रोल किया तो कंगना रनौत ने दिखाया आईना

Kangana Ranaut Prakash Raj: कंगना रनौत और प्रकाश राज भिड़ गए। प्रकाश राज ने हिंदी दिवस पर ऐसा ट्वीट किया कि कंगना खुदको जवाब देने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने जवाब में अमित शाह का भी जिक्र किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 04:52 PM
share Share
Follow Us on

प्रकाश राज सोशल मीडिया पर भड़क गए। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी प्रेम पसंद नहीं आया। दरअसल, 14 सितंबर के दिन 'हिंदी दिवस' था। ऐसे में अमित शाह ने हिंदी के बारे में चंद शब्द कहे थे। ये चंद शब्द प्रकाश राज को पसंद नहीं आए और उन्होंने जवाब में अमित शाह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में कंगना रनौत मैदान में कूंदी और उन्होंने जवाब देते हुए प्रकाश राज को आईना दिखा दिया। 

अमित शाह ने क्या कहा था?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'हिंदी दिवस' के अवसर पर कहा था, ''दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत की भाषाओं की विविधता को एकजुट करने का नाम हिंदी है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक, हिंदी ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है ..."।

प्रकाश राज ने ये कहकर किया ट्रोल
प्रकाश राज ने अमित शाह की बातों का जवाब देते हुए लिखा, 'आप हिंदी बोलते हैं क्योंकि आपको हिंदी बोलना आता है....आप हम से हिंदी बोलने के लिए कहते क्योंकि आप...सिर्फ...हिंदी...ही...समझते हैं।' इतना ही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही 'हिंदी दिवस बंद करो' (स्टॉप हिंदी दिवस), हिंदी थोपना बंद करो जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया।

कंगना ने दिया जवाब
प्रकाश राज का ट्वीट देख कंगना रनौत खुदको रोक नहीं पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रकाश राज के ट्वीट का जवाब दिया है। कंगना ने प्रकाश राज को आईना दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'अमित शाह जी गुजरात से हैं, उनकी मातृभाषा गुजराती है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें