Prabhas played double role in KGF 2 Director Prashanth Neel upcoming film salaar - Entertainment News India Salaar Update: 'सालार' में प्रभास अपने फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज, ऐसा होगा एक्टर का किरदार, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prabhas played double role in KGF 2 Director Prashanth Neel upcoming film salaar - Entertainment News India

Salaar Update: 'सालार' में प्रभास अपने फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज, ऐसा होगा एक्टर का किरदार

एक्टर प्रभास की अगली फिल्म सालार का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के अपडेट के लिए अक्सर लोग सोशल मीडिया पर पूछते रहते हैं और अब प्रभास के रोल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

Deepali Srivastava लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 June 2022 02:53 PM
share Share
Follow Us on
Salaar Update: 'सालार' में प्रभास अपने फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज, ऐसा होगा एक्टर का किरदार

सुपरस्टार प्रभास (Prabha) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म 'बाहुबली' के बाद से ही लोग उनकी एक्टिंग और स्टाइल के फैन बन चुके हैं। प्रभास की अगली फिल्म 'सालार' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अब इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील इसका डायरेक्शन कर रहे हैं और इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है। तो अब प्रभास के रोल से जुड़ी खबर ये है कि एक्टर इसमें डबल रोल में दिखाई देंगे। जी हां, प्रभास के एक नहीं बल्कि फिल्म में दो अलग रोल होंगे।

सालार में होगा प्रभास का डबल रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सालार में प्रभास के डबल रोल को दो अलग टाइम पीरियड में दिखाया जायेगा। मतलब कहानी भी दो भागों में बंटी हो सकती है। इससे पहले भी प्रभास फिल्म बाहुबली में डबल रोल निभा चुके हैं और अब फैंस इसके लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

प्रभास के साथ होंगी श्रुति हासन

फिल्म सालार एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस श्रुति हासन लीड रोल में होंगी। श्रुति प्रभास की प्रेमिका रुचि का रोल निभाती हुई दिखेंगी। फिल्म की रिलीज को लेकर हा जा रहा है कि साल 2023 में ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रशांत नील की अगली फिल्म पर सबकी निगाहें

बता दें, प्रभास के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। इसके पहले एक्टर की फिल्म राधे श्याम फ्लॉप हो चुकी है। अब सालार पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। तो वहीं डायरेक्टर प्रशांत नील की केजीएफ 2 ने देशभर में धमाका कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि निर्देशक सालार के साथ क्या कमाल दिखाएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।