Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prabhas Facebook Page Gets Hacked Bahubali Issues Statement After Hackers Post Video

Prabhas: बाहुबली प्रभास का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर ने पोस्ट किए दो ऐसे वीडियो, एक्टर ने दी जानकारी

प्रभास जल्द ही एक्शन-थ्रिलर सालार पार्ट 1: सीजफायर में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ सीरीज’ के प्रशांत नील ने किया है। ये मूवी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 July 2023 11:50 AM
share Share
Follow Us on

 Prabhas Facebook Page Hacked: एक्टर प्रभास के फेसबुक पेज को गुरुवार की रात हैक करने के बाद उससे दो वीडियोपोस्ट किए गए। ये दो वायरल वीडियो 'अनलकी ह्यूमन' और 'बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड' टाइटल के साथ शेयर किए थे। इन वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स ने प्रभास को ट्रोल भी किया। एक ने लिखा कि अनलकी तो वे लोग हैं, जिन्होंने आदिपुरुष फिल्म देखी है। बाद में पेज हैक होने की पुष्टि करते हुए प्रभास प्रभास ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज कॉम्प्रोमाइज हो गया है। टीम इसे सुलझा रही है।'  बार में पेज को रीस्टोर कर लिया गया।

प्रभास टीम में अकाउंट को किया रिट्रीव

बता दें कि इसके बाद ही प्रभास की पूरी टीम उनके फेसबुक पेज को रीट्रीव करने में लग गई थी। ऐसे में प्रभास की सोशल मीडिया टीम हरकत में आई और एक्शन लेते हुए ऑफिशियल अकाउंट को रिट्रिव कर लिया। इसके बाद ही प्रभास और उनके फैंस ने राहत की सांस ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास के पास अपने एफबी पेज पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक बड़ा फैन बेस है। वहीं, प्रभास सिर्फ और सिर्फ एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।


प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात ​उनकी पिछली तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। वहीं, ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी विवाद रहा है। ऐसे में अब उन्हें अपकमिंग फिल्म 'सालार' से   बड़ी उम्मीदें हैं। वह जल्द ही एक्शन-थ्रिलर सालार पार्ट 1: सीजफायर में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ सीरीज’ के प्रशांत नील ने किया है। ऐसे मं अब फैंस को काफी उम्मीद है कि ‘सालार’ भी ‘केजीएफ यूनिवर्स' का एक हिस्सा है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। ये मूवी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें