Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Poonam Pandey wore deep neck bralette users compare her with Urfi Javed - Entertainment News India

पूनम पांडे ने पहनी डीप नेक ब्रालेट, यूजर्स बोले- उर्फी को यूं ही बदनाम कर रखा

Poonam Pandey New Video: पूनम पांडे मंगलवार को एक कॉफी शॉप पहुंची जहां पपराजी ने उनकी फोटोज लीं। पूनम पांडे इस दौरान कहती हैं कि वो पपराजी के साथ कॉफी डेट पर जाने के लिए तैयार हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 28 Feb 2023 07:57 PM
share Share
Follow Us on

लॉकअप की कंटेस्टेंट रह चुकीं पूनम पांडे शो तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन उन्हें सुर्खियां खूब मिलीं। लॉकअप में पूनम ने अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को घायल कर दिया। मंगलवार को उन्हें पपरजी ने अपने कैमरे में कैद किया जहां उन्होंने अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं। पूनम एक पपराजी से कहती हैं वह उनके साथ कॉफी डेट पर जाने के लिए तैयार हैं। वो आगे कहती हैं कि उन्हें फोन कर लें। ग्लैमरस लुक में दिखीं पूनम को देखकर कई यूजर्स ने उर्फी से तुलना शुरू कर दी। 

पपराजी को दिया पोज
पूनम ने व्हाइट ब्रालेट के ऊपर बेज कलर का जैकेट और मैचिंग कलर का पैंट पहना है। वह अपनी गाड़ी से उतरकर एक कॉफी शॉप पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वो अपनी मां से मिलने जा रही हैं लेकिन उससे पहले वो ड्रेस चेंज करेंगी वरना उनकी मां व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देंगी। पूनम फ्लाइंग किस करते हुए कैमरे के सामने पोज देती हैं। वो कहती हैं मैं और मेरे ड्रामे।  
 

यूजर्स ने उर्फी से की तुलना
वीडियो पर पूनम को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है। एक यूजर ने लिखा, उर्फी तो बेकार में ही बदनाम है। एक यूजर ने कमेंट किया, आ गई उर्फी की बहन। एक ने कहा, एक्सेंट ऐसे मार रही है जैसे यूएस रिटर्न है।

पूनम का इवनिंग लुक
पूनम ने अपने इस आउटफिट में इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने पिंक बूट्स और पिंक बैग कैरी किया हुआ है। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इवनिंग लुक। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें