Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Poonam Pandey Birthday Most Popular Bold Photos from Bikini to Lehanga with Life Facts - Entertainment News India

पूनम पांडे पर बिकिनी से ज्यादा जंचता है लहंगा! बर्थडे पर देखिए ये वायरल तस्वीरें

Poonam Pandey Birthday: कुछ वक्त पहले पूनम पांडे ने बताया कि वह पॉपुलर होना चाहती थीं और उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन वो यह जानती थीं कि क्रिकेट बहुत पॉपुलर गेम है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 07:56 AM
share Share
Follow Us on

पूनम पांडे के बारे में अगर ये कहा जाए कि वो पब्लिक की नब्ज पकड़ने में माहिर हैं तो ये गलत नहीं होगा। भारत के क्रिकेट मैच जीतने पर टॉपलेस होने का वादा करके सुर्खियां बटोरना हो या फिर किसी रियलिटी टीवी शो में पब्लिक के वोट झटकना, पूनम ने हमेशा साबित किया है कि उनमें कुछ तो बात है।टॉपलेस होने का वादा करके रातोरात हुईं पॉपुलर
पूनम पांडे का नाम एक वक्त पर शायद ही कोई जानता था, लेकिन फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो तेजी से पॉपुलर हो गईं। एक क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने यह वादा किया कि अगर भारत जीता तो वह टॉपलेस हो जाएंगी। पूनम के इस एक बयान ने उन्हें सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा का विषय बना दिया। भारत वह मैच जीत भी गया।

पॉपुलर होने के लिए किया क्रिकेट का इस्तेमाल
कुछ वक्त पहले पूनम पांडे ने बताया कि वह पॉपुलर होना चाहती थीं और उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन वो यह जानती थीं कि क्रिकेट बहुत पॉपुलर गेम है। इसीलिए उन्होंने खुद पॉपुलर होने के लिए इस खेल का सहारा लिया। पूनम पांडे आज एक लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके ढेरों फॉलोअर्स हैं।

लहंगे वाली तस्वीरों पर मिले थे ज्यादा लाइक
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूनम पांडे की टॉपलेस और बिकिनी फोटोज से ज्यादा लोगों ने उनकी लहंगा या एथनिक वियर वाली तस्वीरों को लाइक किया है। पूनम पांडे की एथनिक वियर वाली ज्यादातर तस्वीरों पर उनकी बिकिनी फोटोज से ज्यादा लाइक्स हैं। पूनम पांडे एक सामान्य परिवार से आती हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है।

कंगना के शो लॉकअप में किया था ये वादा
एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस रियलिटी शो में जब पूनम पांडे के वोटों का ग्राफ गिरता जा रहा था और वह एलिमिनेशन की कगार पर थीं तो उन्होंने फैंस से वादा किया कि अगर वह इस हफ्ते सेफ हो जाती हैं तो वह अपनी टीशर्ट उतारेंगी। दिलचस्प बात ये रही कि पूनम को उस हफ्ते खूब वोट मिले और वह सेफ भी हो गईं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें