PS-2 Day 4 Collection: 200 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, सिर्फ तमिल वर्जन से कमा लिए <span class='webrupee'>₹</span>80 करोड़
Ponniyin Selvan 2 Day 4 Box Office Collection: मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म PS-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म Ponniyin Selvan 2 महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मद्रास टॉकीज ने सोमवार को कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा- रिकॉर्ड तोड़ते हुए और विश्व विजय करते हुए। PS-2 लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया इसे 45 दिन में 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करना चाहिए।
फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले दिन का फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा था और दूसरे दिन इसने 26 करोड़ 2 लाख रुपये की कमाई की। तीसरे दिन PS2 ने 30 करोड़ 3 लाख रुपये कमाए और चौथे दिन यह आंकड़ा 23 करोड़ 25 लाख रुपये रहा। इस तरह रिलीज के बाद शुरुआती 4 दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 103 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।
कितना हुआ टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
इसमें 80 करोड़ 38 लाख रुपये फिल्म ने सिर्फ तमिल वर्जन के जरिए कमाए हैं और हिंदी वर्जन से फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन अभी तक कर लिया है। जहां तक बात है वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म का अभी तक का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 212 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुका है। फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है और हाल ही में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं।
क्या है फिल्म की कहानी, क्यों हुई है सुपरहिट?
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म चोल वंश के उत्थान और उसके पतन को दर्शाती है। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और तभी से फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के सेकंड पार्ट के भी सुपरहिट होने के बाद अब फैंस के जेहन में यह सवाल है कि क्या मेकर्स इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी लेकर आएंगे। बता दें कि फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ऑरिजनल कहानियों के दम पर साउथ की इंडस्ट्री लगातार जीत रही है।