Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़people notice salman khan dhooom 4 poster in banaras movie official trailer watch here - Entertainment News India

Banaras Trailer का ट्विटर पर हल्ला, लोगों को दिख गया सलमान खान का भविष्य

Banaras Trailer: फिल्म बनारस का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और डायरेक्टर की क्रिएटिविटी की तारीफ भी हो रही है। फिल्म टाइम ट्रैवल पर बनी है जिसमें हीरो कोधूम 4 मूवी का पोस्टर भी दिखता है

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 28 Sep 2022 12:35 PM
share Share

साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स यूनिक आइडियाज के लिए अक्सर सराहे जाते हैं। अब अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म बनारस भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। ट्विटर पर फिल्म का नाम सलमान खान के साथ ट्रेंड कर रहा है। मूवी का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज हुआ था। उस वक्त इसने सुर्खियां नहीं बटोरीं लेकिन इसके एक सीन के चर्चा में आने के बाद यूट्यूब पर इसके व्यूज बढ़ रहे हैं। दरअसल फिल्म टाइम ट्रैवल विषय पर है जिसमें एक्टर भविष्य देखता है। फ्यूचर में उसे फिल्म धूम का सीक्वल भी दिखता है जिसमें उसे लीड एक्टर के रूप में सलमान खान दिखाई देते हैं। सलमान खान के फैन्स यह जानकर काफी खुश हैं। कई लोग मान रहे हैं कि यह धूम 4 का अनाउंसमेंट है। 

होर्डिंग में दिखे सलमान खान

फिल्म बनारस का ट्रेलर सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्रेलर को देख सलमान खान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल फिल्म उत्तर प्रदेश के शहर बनारस के बैकड्रॉप पर है। यह एक टाइम ट्रैवलर की कहानी है। लीड एक्टर भविष्य की घटनाएं देख चुका होता है। ऐसी ही एक घटना में उसे टॉकीज के बाहर का सीन दिखता है जिसमें कुछ लोग वहां फिल्म का होर्डिंग लगाने जा रहे होते हैं। इस फिल्म का नाम सीन में धूम 4 दिखाया गया है, जिसमें सलमान खान की तस्वीर दिख रही है। यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर

जानें कब होगी रिलीज

यह कन्नड़ फिल्म है लेकिन बनारस के बैकड्रॉप पर बनी होने की वजह से कई लोग इसे हिंदी समझ रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन ट्रेलर का सबसे अच्छा पार्ट धूम 4 का पोस्टर बताया है। वहीं फिल्म के कॉन्टेंट और पिक्चराइजेशन की भी तारीफ हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर Jayatheertha हैं। लीड एक्टर जैद खान और सोनल मोनटिरो हैं। मूवी 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें