Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pehli bar media ke samne aain sunnyb deol ki patni bete ki film ki screening par kuch is andaaz main aain nazar

पहले से काफी बदल गई हैं सनी देओल की पत्नी, बेटे की फिल्म देखने कुछ इस अंदाज में पहुंचीं

सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां पूरा देओल परिवार नजर आया। इस दौरान जो सबसे ज्यादा...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2019 02:25 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां पूरा देओल परिवार नजर आया। इस दौरान जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं, वो हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल। दरअसल, सनी देओल की पत्नी लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। वो पार्टीज और इवेंट्स में भी नजर नहीं आती हैं इसलिए जब वो इस स्क्रीनिंग में नजर आईं तब सभी ने उनकी फोटो क्लिक करनी शुरू कर दी। इस खास मौके पर पूजा देओल काली शर्ट और जींस में स्पॉट हुईं। तस्वीरों में पूजा बेहद खुश नजर आ रही हैं। हालांकि धरमेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर भी इस मौके पर लोगों की निगाहों का केंद्र बनी रहीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

 

A post shared by kulwinder nehal (@nehal_kulwinder) on


बता दें कि सनी देओल और पूजा देओल साल 1984 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों के दो बच्चे हैं करण देओल और राजवीर देओल। पूजा देओल पहले से काफी बदल गई हैं। दरअसल, पूजा की एक पुरानी फोटो के साथ उनकी लेटेस्ट फोटो खूब वायरल हो रही है। पूजा की अब की और पहले की तस्वीर की तुलना करने पर आपको अंतर साफ नजर आएगा।

फिल्म 'पल पल दिल के पास' की बात करें तो इसमें करण देओल के साथ सहर बाम्बा ने डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया है। धर्मेंद्र और सनी देओल को तो लोगों ने खूब प्यार दिया ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि करण प्रशंसकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें