सनी देओल के बेटे करण की फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने 2 दिन में कमा लिए इतने करोड़
सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है। करण ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली है और सनी देओल ने इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को लेकर...
सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है। करण ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली है और सनी देओल ने इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को लेकर देओल परिवार की काफी एक्सपेक्टेशन है। फिल्म ने पहले दिन हालांकि ज्यादा बड़ी कमाई नहीं की , लेकिन उसी दिन रिलीज हुई 2 फिल्मों 'प्रस्थानम' और 'द जोया फैक्टर' के कम्पेरिजन में फिल्म का ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।
दरअसल, बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'पल पल दिल के पास' ने पहले दिन 1.1-1.2 करोड़ तक की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की ही रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में केवल 2.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है।
वहीं 'प्रस्थानम' और 'द जोया फैक्टर' की बात करें तो 'प्रस्थानम' ने पहले दिन 75-80 लाख की कमाई की है और 'द जोया फैक्टर' ने 65-70 लाख की कमाई की थी।प्रस्थानम ने 2 दिन में 1.75 करोड़ की कमाई की है, वहीं 'जोया फैक्टर' ने 1.50 करोड़ की कमाई।
फिल्म के रिलीज से पहले पोते करण को धर्मेंद्र ने दिया था ये बड़ा मैसेज...
दरअसल, हाल ही में लाइव हिन्दुस्तान से बात करते हुए करण ने बताया था कि फिल्म के रिलीज से पहले धर्मेंद्र ने उन्हें कहा था कि एक्टर की ग्रोथ कभी बंद नहीं होती। वो कहते हैं कि हर दिन आप कुछ सीखते हैं।
करण ने धर्मेंद्र को लेकर कहा था, 'वैसे मैं अपने दादाजी को बहुत फॉलो करता हूं। इस उम्र में भी वो नई नई चीजें कर रहे हैं जिन्हें देखकर आपको प्राउट फील होता है।'