Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTTPlay ChangeMakers Awards 2023 Uorfi Javed Photoshoot with Sunny Leone and Rajkummar Rao - Entertainment News India

ChangeMakers Awards: उर्फी जावेद और सनी लियोनी एक साथ आईं नजर, फैंस बोले- बार्बी डॉल्स एक साथ

OTTPlay ChangeMakers Awards 2023: बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने चेंजमेकर्स अवॉर्ड्स में सनी लियोनी के साथ फोटोशूट कराया। इसी इवेंट में उर्फी एक्टर राजकुमार राव से भी मिलीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 08:20 AM
share Share
Follow Us on

OTTPlay ChangeMakers Awards 2023 में उर्फी जावेद अतरंगी आउटफिट में पहुंचीं। किसी ने उनके इस आउटफिट को एक्सोस्कैलेटेन कहा तो किसी ने किसी ने इसे वाहियात बताया। उर्फी जावेद इस अवॉर्ड शो के दौरान अपने आउटफिट के अलावा एक और वजह से सुर्खियों में रहीं। सनी लियोनी और उर्फी जावेद इस अवॉर्ड शो में एक साथ नजर आईं और दोनों ने जमकर फोटोज भी खिंचवाईं। पर्पल कार्पेट पर दोनों को एक साथ देखना एक्साइटिंग रहा।

उर्फी जावेद ने कराया सनी लियोनी संग फोटोशूट
चेंजमेकर्स अवॉर्ड्स से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उर्फी जावेद और सनी लियोनी को एक साथ देखा जा सकता है। उर्फी जावेद के साथ सनी लियोनी सिल्वर कलर के हाई स्लिट आउटफिट में थीं। फैंस और पापाराजी की भीड़ में लोगों 'दोनों मेरी फेवरिट हैं' और 'बार्बी डॉल' जैसी बातें कहते सुना जा सकता है।

राजकुमार राव को बताया 'टैलेंट का पावरहाउस'
इसी इवेंट में उर्फी जावेद ने राजकुमार राव के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। फोटो में उर्फी जावेद और राजकुमार राव को कैमरे की तरफ Thumbs Up दिखाते देखा जा सकता है। उर्फी जावेद ने राजकुमार राव को 'टैलेंट का पावरहाउस' बताया। बता दें कि उर्फी जावेद अभी तक बिग बॉस ओटीटी और स्पलिट्सविला जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। उनके 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने की बात भी कही जा रही थी लेकिन बाद में उर्फी ने खुद ही इसे खारिज कर दिया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें