Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTT Release This Week on netflix mx player amazon prime video avatar the way of water gaslight shehzada

OTT पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज, 'अवतार 2' समेत रिलीज होंगी ये फिल्में व सीरीज

OTT Release This Week: इंतजार खत्म! इस हफ्ते ओटीटी पर 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' के साथ-साथ कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। मतलब इस हफ्ते आपको मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 07:20 PM
share Share
Follow Us on

मार्च के आखिरी हफ्ते में कई दिलचस्प सीरीज और फिल्में आने वाली हैं। एक तरफ, सिनेमाघरों में अजय देवगन अपनी फिल्म 'भोला' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ, ओटीटी पर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और सुनिल ग्रोवर अपनी एक्टिंग के जरिए आपका दिल जीतने वाले हैं। बता दें, 28 मार्च से एक अप्रैल के बीच कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देंगी। तो कुछ, नए और यूनिक कंटेट के जरिए आपका मनोरंजन करेंगी। यहां देखिए ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट...

28 मार्च
आज ओटीटी पर आपका मनोरंजन करने एक फिल्म और एक सीरीज रिलीज हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के धंधे को दिखाने वाली क्राइम वेब सीरीज 'विरोध' एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो गई है। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियाे पर सुपरहिट फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' आ गई है। हालांकि, हॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखने के लिए आपको अलग से पेमेंट करनी पड़ेगी।

31 मार्च
शुक्रवार के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सारा अली खान और कॉमेडियन सुनील ग्राेवर आपका मनोरंजन करेंगे। दरअसल, 31 मार्च को ओटीटी पर सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' और सुनील ग्रोवर की सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे' रिलीज होने वाली है। एक तरफ, 'गैसलाइट' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। वहीं दूसरी तरफ, 'यूनाइटेड कच्चे' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आएगी।

1 अप्रैल
बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें, ये फिल्म शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें